
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदल रहा है, जहां एक ओर हल्की बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी है, वहीं दूसरी ओर मैदानी इलाकों में बढ़ती गर्मी से पहाड़ों की ओर सैलानियों का रुख हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, आज (16 जून) भी प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की जाएगी, जिसके साथ हवाएं भी चल सकती हैं।
मौसम का पूर्वानुमान:
मौसम विभाग ने बताया है कि 16 जून से 19 जून के बीच हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं और आंधी चलने का भी अनुमान है। इसके बाद, 20 और 21 जून को पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
Author: Kullu Update
Post Views: 627



