Search
Close this search box.

UPSC CSE 2025 Mains: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए आज से करें पंजीकरण, इस दिन तक खुली रहेगी विंडो

UPSC CSE Mains 2025: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण आज से शुरू किया जाने वाला है। प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आज से मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
 

UPSC CSE Mains 2025: संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा – मुख्य के लिए पंजीकरण आज से शुरू हो रहे हैं। प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को यूपीएससी के आधिकारिक पोर्टल – upsc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन विंडो 16 जून से 25 जून, 2025 तक खुली रहेगी। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले कुल 14161 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, इन उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा।

यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 25 मई 2025 को किया गया था। यह परीक्षा आईएएस, आईपीएस, आईएफएस जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं में भर्ती के लिए पहली चरण की स्क्रीनिंग प्रक्रिया है।

इस दिन होगी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा

यूपीएससी कैलेंडर के अनुसार यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 22 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक आयोजित होने वाली है। यूपीएससी सिविल सेवा 2025 परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार की सेवाओं और विभागों में 979 रिक्तियां भरी जाएंगी। इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) शामिल हैं। 

आवेदन शुल्क

सभी आवेदकों को सीएसई मुख्य परीक्षा में प्रवेश के लिए 200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। महिलाओं, बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी), अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के लोगों को वैध दस्तावेज प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

यदि लागू हो, तो उम्मीदवार लेखक, किसी सहायक उपकरण या प्रश्न पत्र की आवश्यकता के बारे में अपने विवरण को बड़े फॉन्ट में अपडेट कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने अपना नाम बदल लिया है या उनके मैट्रिकुलेशन से अलग नाम है, वे इस विंडो के दौरान अपना गजट नोटिफिकेशन जमा कर सकते हैं।

यूपीएससी सीएसई मेंस पंजीकरण

किसी भी प्रश्न के मामले में उम्मीदवार शाहजहां रोड, नई दिल्ली स्थित यूपीएससी सुविधा काउंटर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक टेलीफोन के माध्यम से भी सुविधा काउंटर से संपर्क कर सकते हैं।अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज