Search
Close this search box.

इस दिन से शुरू होगी भारतीय सेना अग्निवीर परीक्षा, एडमिट कार्ड वैबसाइट पर उपलब्ध

सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक कर्नल डीएस सामंत ने बताया कि अग्निवीर पदों हेतु ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 जून से 10 जुलाई, 2025 तक किया जाएगा।

मंडी (रजनीश): सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक कर्नल डीएस सामंत ने बताया कि अग्निवीर पदों हेतु ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 जून से 10 जुलाई, 2025 तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पूर्व पहुंचना सुनिश्चित करें। अभ्यर्थियों को उच्च गुणवत्ता में प्रिंट किया गया एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। परीक्षा केंद्र का नाम, स्थान तथा रिपोर्टिंग समय एडमिट कार्ड में स्पष्ट रूप से अंकित रहेगा।

एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने की प्रक्रिया
अभ्यर्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वैबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपने यूजर आईडी से लॉगिन करें। लॉगिन के पश्चात स्क्रीन के बाईं ओर Download CEE Admit Card  विकल्प पर क्लिक करें। नवीन विंडो में अपना जेआईए रोल नंबर और जन्मतिथि भरने के बाद एडमिट कार्ड डाऊनलोड किया जा सकता है। यह JIA रोल नंबर अभ्यर्थी की भुगतान रसीद पर अंकित होता है। यदि रसीद गुम हो गई हो, तो वैबसाइट पर History of Application सैक्शन से पुनः डाऊनलोड किया जा सकता है।

दस्तावेज लाना अनिवार्य
निदेशक ने सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिए हैं कि वे परीक्षा के दिन अपने सभी मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी छायाप्रति अवश्य साथ लाएं। दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया के लिए ये अनिवार्य है ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज