Search
Close this search box.

निरमंड के शोहच की जाह्नवी ने बॉक्सिंग में फिर से जीता एक और गोल्ड मैडल  

कुल्लू अपडेट ,निरमंड के शोहच की जाह्नवी ने बॉक्सिंग में फिर से जीता एक और गोल्ड मैडल जीता है। खुशी (जाह्नवी) की माता किरण बाला बेटी की सफलता से बेहद खुश हैं.राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्सू ज़िला कुल्लू ने सक्षम बौक्सिंग क्लब हम्बोली(ज़िला ऊना) द्वारा HP Boxing Association & Una Boxing Association के सहयोग से 05 – 08 जून, 2025 तक आयोजित HP State Junior Boys/Girls Boxing Championship, 2025 में 80 कि. ग्रा. छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्तकर न केवल माता-पिता व विद्यालय के नाम को चार चांद लगाए हैं, अपितु समग्र क्षेत्रवासियों को भी गौरवान्वित किया है। शीघ्र ही वह  अपने दमखम का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर रोहतक, हरियाणा में करने जा रही है।

  जाह्नवी की इस उपलब्धि का श्रेय उनकी trainer/coach सीमा नेगी निवासी ग्राम खानी तहसील निरमंड ज़िला कुल्लू को भी जाता है। सीमा नेगी स्वयं national boxing champion रहीं हैं। जाह्नवी के अलावा उनके अन्य शिष्य भी विभिन्न स्तरों पर कई प्रतियोगिताएं जीत चुके

अपनी trainer के साथ-साथ जाह्नवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी पूज्य माता किरण बाला को भी देतीं हैं। उनका कहना है कि माता की आज्ञा न होती तो मैं चार दीवारी में बंद हो जाती। जाह्नवी का कहना है कि मेरे गुरुजन व प्रधानाचार्य का मार्गदर्शन भी मेरे लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहा है।  

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज