Search
Close this search box.

एडवांस AI फीचर के साथ भारत में जल्‍द लॉन्‍च होगा Samsung Galaxy M36, Rs 20000 से कम हो सकती है कीमत

Samsung जल्द ही भारत में Galaxy M36 5G लॉन्च करने वाला है. यह फोन नए डिजाइन, अपडेटेड इंटरनल्स और AI फीचर्स के साथ आएगा. कीमत लगभग Rs 20,000 हो सकती है.

हाइलाइट्स

  • Samsung Galaxy M36 5G जल्द होगा लॉन्च
  • कीमत लगभग Rs 20,000 हो सकती है
  • फोन में नए डिजाइन और AI फीचर्स होंगे

नई द‍िल्‍ली. Samsung जल्द ही भारत में अपना नया फोन, Galaxy M36 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. ये फोन, कंपनी के पसंदीदा M सीरीज में एक एड‍िशन माना जा रहा है. इस स्मार्टफोन में नया डिजाइन, अपडेटेड इंटरनल्स और AI फीचर्स होने की उम्मीद है. कंपनी का कहना है कि इस फोन को खासतौर पर युवा उपभोक्ताओं के लिए डिजाइन किया गया है, जो कम कीमत में एक पावरफुल फोन चाहते हैं. यहां जानिए इस फोन के बारे में अब तक क्या जानकारी मिली है:

बता दें क‍ि Galaxy M36 5G एक नए कलर पैलेट और हल्के डिजाइन के साथ आएगा. कंपनी के अनुसार, यह उन लोगों को आकर्षित करने के लिए बनाया गया है जो स्टाइलिश, आरामदायक और रोजाना के काम के लिए कि‍फायती स्मार्टफोन पसंद करते हैं. फोन में कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमताएं भी होंगी, जो उन उपभोक्ताओं के लिए अधिक मूल्य जोड़ेंगी जो एक ऐसा फोन चाहते हैं जो दबाव में भी अच्छा प्रदर्शन करे और उनके उपयोग के अनुसार अनुकूलित हो. कंपनी ने पुष्टि की है कि फोन का लॉन्च जल्द ही होने वाला है. हालांकि सटीक लॉन्च डेट अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं की गई है, लेकिन फोन के आने वाले दिनों में डेब्यू करने की उम्मीद है.

क‍ितनी होगी कीमत :
कीमत की बात करें तो यह लगभग Rs 20,000 से शुरू होने की अफवाह है, जो इसके पहले के हैंडसेट M35 5G की शुरुआती कीमत Rs 19,999 के करीब है.

Galaxy M36 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स :
Geek bench लिस्टिंग के अनुसार, फोन Exy nos 1380 प्रोसेसर पर चलेगा और इसमें 6GB RAM हो सकती है. इसने सिंगल-कोर टेस्ट में 1004 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 2886 पॉइंट्स स्कोर किए हैं. फोन Android 15 पर आधारित One UI 7 पर चलेगा. इसमें कुछ एडवास AI क्षमताएं भी होने की उम्मीद है.

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज