Search
Close this search box.

बिलासपुर: 29 वर्षीय चिट्टे के आदी युवक की एम्स में मौत

बिलासपुर शहर के डियारा सैक्टर के एक युवक की एम्स में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 29 वर्षीय शुभम कुमार, निवासी वार्ड नंबर-6, डियारा सैक्टर बिलासपुर को संदिग्ध अवस्था में गत 4 जून काे उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था।

बिलासपुर : बिलासपुर शहर के डियारा सैक्टर के एक युवक की एम्स में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 29 वर्षीय शुभम कुमार, निवासी वार्ड नंबर-6, डियारा सैक्टर बिलासपुर को संदिग्ध अवस्था में गत 4 जून काे उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था। जहां पर उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह कथित तौर पर नशे का आदी था। सूचना मिलने के बाद थाना सदर पुलिस एम्स में पहुंची।

पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि एम्स के चिकित्सकों के मुताबिक मृतक चिट्टे का नशा करता था। हो सकता है कि उसकी मौत चिट्टे के कारण हुई हो। उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही असली कारणों का पता चल पाएगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज