Search
Close this search box.

लाहौल स्पीति में बड़ा सड़क हादसा: पर्यटकों से भरा वाहन पलटा, 2 की मौत, कई घायल

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जनजातीय जिले के कोकसर-ग्राम्फू-रोहतांग मार्ग पर ग्राम्फू के पास एक टेंपो ट्रैवलर गहरी खाई में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 24 अन्य घायल…

 हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जनजातीय जिले के कोकसर-ग्राम्फू-रोहतांग मार्ग पर ग्राम्फू के पास एक टेंपो ट्रैवलर गहरी खाई में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 24 अन्य घायल हो गए।

हादसे का विवरण:

बताया जा रहा है कि यह टेंपो ट्रैवलर पड़ोसी राज्य हरियाणा का था। यह वाहन कोकसर-ग्राम्फू-रोहतांग मार्ग से गुजर रहा था, तभी अचानक ग्राम्फू के निकट अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज