Search
Close this search box.

RRB Technician Recruitment 2025: रेलवे में टेक्नीशियन के 6180 पदों पर बंपर भर्ती, इस दिन से शुरू होगा पंजीकरण

RRB Technician Bharti 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने 6180 तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तय समय-सीमा के भीतर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।

RRB Technician Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने 6180 तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया 28 जून से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई, 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तय समय-सीमा के भीतर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।

कार्यक्रम तिथि
आवेदन शुरू 28 जून, 2025
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई, 2025
कुल पद 6180

आरआरबी तकनीशियन भर्ती 2025 रिक्ति विवरण

यह भर्ती अभियान 6180 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, जिनमें से 1100 रिक्तियां तकनीशियन ग्रेड I सिग्नल के लिए हैं, और 7900 रिक्तियां तकनीशियन ग्रेड III सिग्नल के लिए हैं।

तकनीशियन ग्रेड I सिग्नल180 रिक्तियां
तकनीशियन ग्रेड III सिग्नल6000  रिक्तियां
कुल पद6180

शैक्षणिक योग्यता

रेलवे टेक्नीशियन भर्ती 2025 के तहत अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग निर्धारित की गई है। टेक्नीशियन ग्रेड-1 (सिग्नल) के लिए उम्मीदवार के पास फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी (IT) या इंस्ट्रूमेंटेशन में बीएससी (B.Sc) डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, संबंधित विषयों में डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिग्री भी मान्य है। वहीं, टेक्नीशियन ग्रेड-3 के पदों के लिए उम्मीदवार का 10वीं (मैट्रिक/SSLC) पास होना अनिवार्य है और साथ ही संबंधित ट्रेड (जैसे कि फाउंड्रीमैन, मोल्डर, पैटर्न मेकर, फॉरगर या हीट ट्रीटर) में आईटीआई (ITI) या अप्रेंटिसशिप पूरी होना चाहिए।

आयु सीमा

तकनीशियन ग्रेड I सिग्नल के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 18 से 36 वर्ष होनी चाहिए, और तकनीशियन ग्रेड III पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

एससी/एसटी, पूर्व सैनिक, पीडब्ल्यूडी, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। 

इतना मिलेगा वेतन 

रेलवे टेक्नीशियन भर्ती 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को सातवें केंद्रीय वेतन आयोग (7th CPC) के अनुसार वेतन और भत्ते प्रदान किए जाएंगे। टेक्नीशियन ग्रेड-1 (सिग्नल) पद पे लेवल-5 में आता है, जिसमें प्रारंभिक मासिक वेतन ₹29,200 तय किया गया है। वहीं, टेक्नीशियन ग्रेड-3 पद पे लेवल-2 में शामिल है, जिसका प्रारंभिक मासिक वेतन ₹19,900 होगा। इसके अतिरिक्त, चयनित अभ्यर्थियों को अन्य भत्ते एवं सुविधाएं भी नियमानुसार दी जाएंगी।अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज