Search
Close this search box.

IND vs ENG: साल 2011 से इंग्लैंड के चार अलग दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय, विकेट लेने में कौन आगे?

साल 2011 से भारत के चार अलग-अलग इंग्लैंड दौरे चार अलग-अलग भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा बनाए। इतना ही नहीं चार अलग-अलग गेंदबाजों ने भी सबसे ज्यादा विकेट लिए। आइए जानते हैं…

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है। इस दौरे से पहले टीम इंडिया पिछले 15 साल में चार बार इंग्लैंड की यात्रा कर चुकी है। हालांकि, इन चारों सीरीज में टीम इंडिया को कामयाबी नहीं मिली। इनमें से इंग्लैंड ने तीन सीरीज अपने नाम की, जबकि 2021-22 में खेली गई पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रही। अब भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के ऊपर टीम इंडिया को जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। भारतीय टीम ने इंग्लैंड में पिछली टेस्ट सीरीज 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में जीती थी। ऐसे में टीम इंडिया 18 साल के सूखे को खत्म करने की कोशिश करेगी। साल 2011 से भारत के चार अलग-अलग इंग्लैंड दौरे चार अलग-अलग भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा बनाए। इतना ही नहीं चार अलग-अलग गेंदबाजों ने भी सबसे ज्यादा विकेट लिए। आइए जानते हैं…

द्रविड़ और प्रवीण – फोटो : ANI/Instagram

भारत का इंग्लैंड दौरा, 2011
भारत ने 2011 में महेंद्र सिंह की कप्तानी में इंग्लैंड का दौरा किया था। तब टीम में राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण जैसे महान बल्लेबाज थे, जबकि गेंदबाजी का जिम्मा जहीर खान, ईशांत शर्मा और प्रवीण कुमार पर था। इंग्लैंड के पास एंड्रयू स्ट्रॉस, एलिस्टेयर कुक, जोनाथन ट्रॉट, केविन पीटरसन और इयान बेल जैसे बल्लेबाज थे। हालांकि, इस दौरे पर टीम इंडिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-0 से हराया था। इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन द्रविड़ ने बनाए थे। उन्होंने चार मैचों की आठ पारियों में 76.83 की औसत से 461 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए केविन पीटरसन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने चार मैचों की छह पारियों में 106.60 की औसत से 533 रन बनाए थे। वहीं, इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट प्रवीण कुमार ने लिए थे। उन्होंने तीन मैचों में 15 विकेट झटके। वहीं, इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे ज्यादा 25 विकेट लिए थे।

IND vs ENG Test Stats Last 15 Years Top Indian Run-Scorers and Wicket-Takers in England Tours Record

विजय और भुवनेश्वर – फोटो : ANI/Instagram

भारत का इंग्लैंड दौरा, 2014
साल 2014 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर भी महेंद्र सिंह धोनी ही कप्तान थे। हालांकि, तब टीम बदलाव के दौर से गुजर रही थी। सचिन, द्रविड़, लक्ष्मण रिटायर हो चुके थे। ऐसे में दारोमदार मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, जहीर खान, अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली जैसे युवाओं पर था। हालांकि, टीम इंडिया को पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी। हालांकि, मुरली विजय टेस्ट ओपनर के तौर पर मजबूत दावेदार के तौर पर उभरे। उन्होंने भारत के लिए इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए। विजय ने पांच मैचों की 10 पारियों में 40.20 की औसत से 402 रन बनाए। वहीं, धोनी 10 पारियों में 349 रन के साथ लिस्ट में दूसरे भारतीय रहे। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जो रूट ने बनाए। उन्होंने पांच मैचों की सात पारियों में 103.60 की औसत से 518 रन बनाए। वहीं, भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए। उन्होंने पांच मैचों में 19 विकेट चटकाए। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट जेम्स एंडरसन ने लिए। उन्होंने 25 विकेट चटकाए।

IND vs ENG Test Stats Last 15 Years Top Indian Run-Scorers and Wicket-Takers in England Tours Record

विराट और ईशांत – फोटो : ANI/Instagram

भारत का इंग्लैंड दौरा, 2018
भारत ने 2018 में नए कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में इंग्लैंड का दौरा किया था। कोहली के नेतृत्व में भारतीय टेस्ट टीम का प्रदर्शन तब शानदार रहा था। हालांकि, पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया को 4-1 से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, कोहली ने कई कप्तानी पारियां खेलीं। उन्होंने भारत के लिए पांच मैचों की 10 पारियों में सबसे ज्यादा 593 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 59.30 का रहा। इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने पांच मैचों की नौ पारियों में 38.78 की औसत से 349 रन बनाए। वहीं, भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट ईशांत शर्मा ने लिए थे। उन्होंने पांच मैचों में 18 विकेट लिए। वहीं, इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट जेम्स एंडरसन ने लिए। उन्होंने 24 विकेट लिए।

IND vs ENG Test Stats Last 15 Years Top Indian Run-Scorers and Wicket-Takers in England Tours Record

रोहित और बुमराह – फोटो : ANI/Instagram

भारत का इंग्लैंड दौरा, 2021/22
भारत ने साल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था। हालांकि, चार टेस्ट के बाद कोरोना के मामले सामने आ गए थे और बाकी बचे एक टेस्ट को अगले साल यानी 2022 में शिफ्ट कर दिया गया था। चार टेस्ट में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही थी। वहीं, पांचवें टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी और यह टेस्ट ड्रॉ रहा था। इस तरह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। इस सीरीज में भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने चार टेस्ट की आठ पारियों में 52.57 की औसत से 368 रन बनाए। वहीं, इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जो रूट ने बनाए। उन्होंने पांच टेस्ट की नौ पारियों में 105.28 की औसत से 737 रन बनाए। वहीं, भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए। उन्होंने 23 विकेट झटके। वहीं, इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन ने 21-21 विकेट झटके।

IND vs ENG Test Stats Last 15 Years Top Indian Run-Scorers and Wicket-Takers in England Tours Record

भारतीय टीम – फोटो : BCCI Video Screen Grab

भारत का इंग्लैंड दौरा, 2025
अब यह देखना होगा कि इस बार भारत के लिए कौन स्टार परफॉर्मर साबित होता है। टीम में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, साई सुदर्शन, करुण नायर और केएल राहुल जैसे कई धुरंधर बल्लेबाज हैं। वहीं, गेंदबाजी भी दमदार है। बुमराह, सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाजों को इंग्लैंड की पिच पर गेंदबाजी रास आएगी। 

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज