Search
Close this search box.

पर्यटकों के लिए खुशखबरी, मनाली से लेह जाने के लिए विभाग ने उठाया यह बड़ा कदम

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (परिवहन) मनाली व लेह के बीच टैम्पो ट्रैवलर शुरू करेगा। यह टैम्पो ट्रैवलर 1 जुलाई से शुरू होगा। मनाली से यह सुबह 5 बजे रवाना होगा और रात 8 बजे लेह पहुंचेगा।

 हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (परिवहन) मनाली व लेह के बीच टैम्पो ट्रैवलर शुरू करेगा। यह टैम्पो ट्रैवलर 1 जुलाई से शुरू होगा। मनाली से यह सुबह 5 बजे रवाना होगा और रात 8 बजे लेह पहुंचेगा। इसी तरह लेह बस स्टैंड से भी टैम्पो ट्रैवलर सुबह 5 बजे रवाना होगा और 8 बजे मनाली पहुंचेगा। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (परिवहन) ने इस रूट पर चलने वाले टैम्पो ट्रैवलर में किराया 2 हजार रुपए प्रति सीट निर्धारित किया गया है।

जानकारी के अनुसार यह टैम्पो ट्रैवलर 15 सितम्बर तक चलेगा। इस रूट पर बर्फबारी होने पर यह सड़क बंद हो जाता है। इसके चलते हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (परिवहन) इस रूट पर टैम्पो ट्रैवलर का संचालन जुलाई माह में शुरू करता है। मनाली से लेह और लेह से मनाली तक जाने के लिए पर्यटक इस टैम्पो ट्रैवलर में सीट की बुकिंग ऑनलाइन भी करवा सकते हैं। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) की वैबसाइट पर जाकर बुकिंग की जा सकती है। इसके अलावा एचपीटीडीसी के मार्कीटिंग ऑफिस मनाली, दिल्ली व शिमला से भी बुकिंग करवाई जा सकती है।

उल्लेखनीय है बेहतर प्रबंधन और पब्लिसिटी के चलते एचपीटीडीसी में मुनाफा दर्ज किया जा रहा है और अब इस टैम्पो ट्रैवलर के शुरू होने से भी निगम की आय में वृद्धि होगी। हिमाचल टूरिज्म ट्रांसपोर्ट इंचार्ज दीपराम ठाकुर ने बताया कि मनाली से लेह के लिए 35 सीटर बसें न होने के कारण इस रूट पर टैम्पो ट्रैवलर चलाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि टैम्पो ट्रैवलर 1 जुलाई से इस रूट पर चलना शुरू होगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज