Search
Close this search box.

गगरेट में कहर बनकर आया टैंपो, पैदल जा रहे बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर मौत

a tempo ran over an elderly man walking on foot he died on the spot

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गगरेट थाना क्षेत्र के तहत कलोह में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे में एक तेज रफ्तार टैंपो ने पैदल चल रहे बुजुर्ग को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की…

 हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गगरेट थाना क्षेत्र के तहत कलोह में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे में एक तेज रफ्तार टैंपो ने पैदल चल रहे बुजुर्ग को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान बंता राम पुत्र स्वर्गीय चंदू राम, निवासी वार्ड नंबर-2, कलोह, तहसील घनारी, जिला ऊना के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और फरार टैंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह घटना तब हुई जब वह कलोह शिवबाड़ी से अपने घर लौट रहे थे। एर राहगीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह कलोह के कच्छयारी मोहल्ला के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक टैंपो गलत दिशा से तेज गति से आ रहा था। इसी दौरान उस टैंपो ने सड़क पर पैदल चल रहे बंता राम को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बंता राम हवा में उछलकर दूर जा गिरे और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद टैंपो चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही गगरेट पुलिस थाना से टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डीएसपी अंब वसूधा सूद ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक बंता राम का पोस्टमार्टम बुधवार को करवाया गया और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने फरार टैंपो चालक की पहचान प्रिंस कुमार निवासी डाडासीबा, जिला कांगड़ा के रूप में की है। प्रिंस कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज