
एचआरटीसी के पास कुछ दिनों में पहुंच जाएंगी बसें
8 डिपुओं के लिए लेकर आएंगे बसें, सबसे अधिक तारादेवी डिपो में
हिमाचल पथ परिवहन निगम के पास जल्दी ही सुपर लग्जरी वोल्वो बसें पहुंच जाएंगी। एचआरटीसी ने अपने वरिष्ठ चालकों का बड़ा दल इन बसों को लाने के लिए बंगलूरू भेज दिया है। अलग-अलग डिपो से कुल 48 चालक बंगलूरू भेजे गए हैं जो वहां से 24 बसें लेकर आएंगे। एक बस के साथ दो चालक रहेंगे जिनकी जिम्मेदारी रहेगी कि वो बिल्कुल सही सलामत इन बसों को अपने डिपो तक पहुंचाएं। एचआरटीसी के कुल 8 डिपो में यह बसें पहुंचेंगी और सबसे अधिक बसें तारादेवी डिपो में आ रही हैं। परिवहन निगम के पास वोल्वो बसों की काफी ज्यादा कमी हो गई थी मगर अब इन बसों का बेड़ा बढ़ जाएगा और उसे बड़ी राहत मिलेगी। क्योंकि दिल्ली के लिए बसों की संख्या काफी कम हो गई थी और वहां पर केवल बीएस 6 श्रेणी की बसों को ही भेजा जा सकता है। ऐसे में इन बसों की कमी के चलते 16 से ज्यादा रूट दिल्ली के प्रभावित थे जो अब वापस बहाल हो सकेंगे। इसके साथ कई नए रूटों से भी दिल्ली के लिए वोल्वो बसें चलाई जाएंगी। इनको लेकर एचआरटीसी बसें आने के बाद निर्णय लेगा कि उन्हें किन नए रूटों पर बसें चलानी हैं। इन बसों की काफी ज्यादा डिमांड है और प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से दिल्ली व अन्य दूसरे बड़े शहरों के लिए इस तरह की बसों को चलाने की मांग एचआरटीसी के पास आ रही है। जिन चालकों को बंगलूरू में बसों को लाने के लिए भेजा गया है उनमें नगरोटा बगवां यूनिट से जोगिन्द्र कुमार, शशि कुमार, हरबंस सिंह, संदीप कुमार को भेजा गया है। वहीं पालमपुर यूनिट से मुनीष कुमार, संदीप सिंह तथा पठानकोट यूनिट से सागर सिंह व राजेन्द्र सिंह को भेजा गया है।
तारादेवी यूनिट से चालक वासुदेव, खेम सिंह, जितेन्द्र कुमार, पवन कुमार, सुन्दर लाल, रोहित शर्मा,गौरव ठाकुर, हरीश कुमार, दीपक रोहाल, बलवंत सिंह, दीपराम, चमन लाल, अनिल कुमार, संदीप कुमार,दिनेश कुमार, जाबर सिंह, संजीव कुमार, सुनील कुमार को भेजा गया है। मुख्यालय से हेमंत चीफ इंस्पेक्टर जोकि वोल्वो से प्रमोट हुए हैं के साथ टेक चंद, चन्द्र प्रकाश व सुरेन्द्र कुमार को इस डयूटी के लिए भेजा गया है। कुल्लू यूनिट से नवीन कुमार, अंकुश कुमार, हेमपाल, विचित्र सिंह, दलीप कुमार व हिमत राम को भेजा गया है। वहीं ऊना यूनिट से राकेश, यशपाल व राजकुमार को भेजा है जबकि नालागढ़ यूनिट से राजन वर्मा, रामपाल, रवि शर्मा, दर्शन पाल, सदानंद को भेजा है। देहरा यूनिट से सुनेष कुमार, परविन्द्र कुमार को भेजा है जबकि सुन्दरनगर से राज कुमार को भेजा गया है। 49वें स्थान पर बाल कृष्ण कंडक्टर एवं अड्डा इंचार्ज को भेजा गया है जोकि रास्ते का खर्चा, टैक्स आदि की व्यवस्था करेंगे। चालकों को यह पूरा दल 20 जून को बंगलूरू में पहुंचेगा और वहां से 24 सुपर लग्जरी वातानुकूलित वोल्वो बसों को लेकर 21 जून को वापस हिमाचल के लिए चलेगा। यह सभी चालक एचआरटीसी के पास वोल्वो बसें चलाने में दक्ष हैं।
इस दल के अलावा तकनीकी कर्मचारियों को भी वहां साथ में भेजा गया है। इनमें तेज सिंह, अजय कुमार व रविकांत उनके साथ गए हैं ताकि सभी तरह की तकनीकी खामियों को यह देख सकें। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक डा.निपुण जिंदल ने इनके आदेश जारी किए हैं और कहा है कि वह तय समय पर बसों की सप्लाई लेकर हिमाचल पहुंचें। इन बसों के आने से परिवहन निगम के बेड़े में करीब 98 वोल्वो बसें हो जाएंगी जिससे उसकी परेशानी दूर हो जाएगी। इन बसों की डिमांड काफी ज्यादा रहती हैं लिहाजा इनसे निगम को मुनाफा होता है। इनकी ऑन लाइन बुकिंग की जाती है।



