Search
Close this search box.

रथ मैदान ढालपुर में मनाया जाएगा जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम – अश्वनी कुमार

कुल्लू अपडेट,अतिरिक्त जिला उपायुक्त कुल्लू  अश्वनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौका पर जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन 21 जून 2025 को रथ  मैदान ढालपुर 6:30  से  किया  जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी व आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारियों द्वारा योगआसन एवं प्राणायाम की क्रियांए योग प्रोटोकाल के अतंर्गत करवाई जाएंगी । उन्होंने बताया कि जिला के उपमण्ड़लों में पीएमश्री सिनियर सेकेंडरी स्कूल मनाली, पीएमश्री सिनियर सेकेंडरी बंजार, पीएमश्री सिनियर सेकेंडरी निरमंड,  आनी मेला मैदान में भी उपमण्ड़ल स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आई.टी.आई,  आई.टी.बी.पी और बीआरओ द्वारा  अटल टनल  साउथ पोर्टल में  योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा  आईआर एमटी नग्गर, सहित जिला के प्रत्येक आयुष संस्थान में भी योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला की सभी पंचायतों में भी  योग गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा।
 सभी विभागों से  इस अवसर पर अधिकाधिक लोगों की सहभागिता करने तथा व्यापार मण्डल, टेक्सी यूनियन, पर्यटन हितधारकों के कैश या वस्तु  के रूप में सहयोग   सहयोग से  कंट्रीब्यूटरी अरेंजमेंट से सुनिश्चित करवाते हुए समस्त लोगों को इस शुभ कार्य सेर जोड़ने के लिए कहा ।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों व पंचायत प्रतिनिधियों सहित आम जनता से आग्रह किया है कि योग कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लें और योग को अपनाकर अपने जीवन को निरोग व तनाव मुक्त बनांए।  इस दौरान जिला आयुष अधिकारी डा सोनिया  सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज