Search
Close this search box.

दिल्‍ली में चल रहा था गजब का खेल, पता चलते ही पुलिस के पैरों तले खिसकी जमीन, फिर ऐसी बात का चला पता, सब सन्‍न

Delhi News: देश की राजधानी होने के नाते दिल्‍ली में सुरक्षा की पुख्‍ता व्‍यवस्‍था रहती है. इसके बावजूद कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिससे पुलिस के साथ ही आमलोग भी हैरत में पड़ जाते हैं. एक बार फिर से ऐसा ही…और पढ़ें

नई दिल्‍ली. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर चीन से ऑपरेट हो रहे साइबर फ्रॉड नेटवर्क से जुड़े हुए थे. इन अभियानों में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी, फर्जी निवेश ऐप्स, टेलीग्राम चैनलों और क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से अवैध लेन-देन का खुलासा हुआ है. उत्तर-पश्चिम जिला साइबर पुलिस स्टेशन ने पवन और मंकीरात ढिल्लों नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक व्यक्ति को शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा देकर 21 लाख रुपये की ठगी की.

आरोपियों ने एक नकली निवेश ऐप के ज़रिए पीड़ित को ठगा, जिसमें झूठे लाभ और निवेश आंकड़े दिखाए गए. तीन किश्तों में पीड़ित ने पूरी रकम आरोपियों द्वारा साझा किए गए बैंक खातों में जमा की थी. संचार के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया गया. जांच में सामने आया कि आरोपी टेलीग्राम चैनलों के ज़रिए चीनी नागरिकों के संपर्क में थे. ये लोग स्थानीय लोगों से बैंक खाते लेकर उन्हें कमीशन पर विदेशी नेटवर्क को सौंपते थे. पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से कई एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक, सिम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस को उनके नेपाल यात्रा के भी साक्ष्य मिले हैं, जहां आरोपियों को ठगी की रकम संबंधित बैंक खातों में मिली. होटल बिल और हवाई टिकट भी बरामद किए गए हैं.

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज