लखनऊ: पूरे देश और दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. सुबह ही सुबह लोग घरों में, खुले मैदानों में और जगह-जगह कार्यक्रमों में योग करते नजर आए. यूपी में भी राजनीतिक दलों के लोगों से लेकर आम आदमी तक ने योगा करते दिखाई दिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में योग किया तो वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में योगाभ्यास किया.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है, तभी व्यक्ति अपने सपनों को पूरा कर सकता है. उन्होंने कहा कि योग सिर्फ व्यायाम नहीं, बल्कि आत्मा की शक्ति को बढ़ाने का माध्यम है. यह हमारे ऋषियों की परंपरा है, जिसे वेदों, पुराणों और शास्त्रों ने आज तक जीवित रखा है. इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने सभी से अपील की कि वे योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं ताकि शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहें.

इधर, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रयागराज में मुख्य कार्यक्रम संगम नोज पर आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और फूलपुर से बीजेपी सांसद प्रवीण पटेल ने शिरकत की. उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गोपाल गुप्ता ने लोगों को योग की शपथ दिलाई और लोगों के साथ योगाभ्यास भी किया. 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य’ की थीम रखी गई. इस मौके पर संगम नोज पर विभिन्न विभागों के 8000 से ज्यादा कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ शहर वासियों ने योगाभ्यास कर इस कार्यक्रम को जीवंत कर दिया.

शाहजहांपुर में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया. जीएफ कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने योग को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि योग कश्मीर से कन्याकुमारी तक ही नहीं आज दुनिया का हिस्सा बन गया है. प्रधानमंत्री ने योग को दुनिया भर में मान्यता दिलाने का बीड़ा उठाया था. आजल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को दुनिया में पहचान दी.

गोमती नगर स्थित अंबेडकर पार्क में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता नीरज सिंह एमएलसी मुकेश शर्मा, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने योग किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप नगर विकास विभाग ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 100 से अधिक योग पार्क विकसित किए हैं. इन पार्कों में योग और संबंधित गतिविधियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहीं. सभी ने बड़ी उत्साह के साथ योग किया.



