Search
Close this search box.

शिमला में मानसून ने दी दस्तक, जतोग कैंट में भूस्खलन, मलबे की चपेट में आया एक वाहन

राजधानी शिमला में मानसून के दस्तक देते ही शहर में बारिश से भूस्खलन होने का सिलसिला शुरू हो गया है। शिमला में हुई मूसलाधार बारिश से शहर के उपगनर टुटू के साथ लगते जतोग कैंट एरिया में भूस्खलन होने से एक वाहन मलबे की चपेट में आ गया है। इस दौरान सड़क…

शिमला: राजधानी शिमला में मानसून के दस्तक देते ही शहर में बारिश से भूस्खलन होने का सिलसिला शुरू हो गया है। शिमला में हुई मूसलाधार बारिश से शहर के उपगनर टुटू के साथ लगते जतोग कैंट एरिया में भूस्खलन होने से एक वाहन मलबे की चपेट में आ गया है। इस दौरान सड़क किनारे पार्क वाहन मलबे की चपेट में आ गया, जिससे वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे काफी नुक्सान वाहन को पहुंचा है। गनीमत यह रही कि हादसे के समय वाहन में कोई सवार नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। वहीं भूस्खलन से जतोग कैंट से हथनी की धार को जोड़ने वाली सड़क मलबे के कारण अवरुद्ध रही।

भूस्खलन की सूचना मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क पर गिरे मलबे को हटाकर यातायात को सामान्य कर सड़क को बहाल किया। भूस्खलन होने से कुछ समय के लिए सड़क यातायात के लिए बंद रही। वहीं शिमला में मूसलाधार बारिश से जगह-जगह सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी रही। तेज बारिश से नालियां और नाले बंद हो गए थे, जिससे बारिश का पानी रास्तों और सीढ़ियों पर जमा हो गया जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई। वहीं कई जगहों पर सीढ़ियों से पानी लोगों के घरों तक जा पहुंचा। 

अगले 3 दिन मौसम खराब रहने की चेतावनी

राजधानी शिमला में मानसून के दस्तक देने से शहर में सड़कों की टारिंग का काम लटक गया है। बारिश के कारण वार्डों में टारिंग नहीं हो पा रही है, ऐसे में नगर निगम प्रशासन ने मानसून सीजन के खत्म होने के बाद ही शेष बची हुईं सड़कों की टारिंग करने का फैसला लिया है। शुक्रवार को विकासनगर में सड़कों की टारिंग की जानी थी, लेकिन सुबह से ही शिमला में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू होने से टारिंग नहीं हो पाई। अब तक निगम 60 फीसदी सड़कों की ही टारिंग कर पाया है, जबकि शेष 40 फीसदी सड़कों की टारिंग का काम अब मानसून के बाद निगम करेगा। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, ऐसे में बारिश होने से सड़कों की टारिंग नहीं हो पाएगी। मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि मानसून शुरू हो गया है।

बारिश के कारण टारिंग व पैचवर्क लटक गया है, ऐसे में अब मानसून सीजन के खत्म होने के बाद ही टारिंग हो सकेगी। निगम ने न्यू शिमला, कंगनाधार, पटयोग, विकासनगर, कसुम्पटी, भराड़ी, बैनमोर व खलीनी इत्यादि वार्डों में सड़कों की टारिंग कर दी है, जबकि मशोबरा व ढली वाले वार्डों में अभी टारिंग नहीं हो पाई है। बारिश होने से अब टारिंग का कार्य संभव नहीं है, ऐसे में जो सड़कें शेष रह गई हैं, उनमें निगम बाद में ही टारिंग कर सकेगा। इस बार निगम ने शहर की 70 से ज्यादा सड़कों में टारिंग करने का प्लान तैयार किया था। इसके लिए 6 करोड़ रुपए का एस्टीमेट पारित किया गया था।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज