Search
Close this search box.

मंडी मनाली फोरलेन पर पर्यटक जोड़े की शर्मनाक हरकतें, हुआ Video viral

हिमाचल प्रदेश के किरतपुर-मनाली फोरलेन पर पर्यटकों द्वारा खुलेआम अश्लीलता फैलाने का एक और शर्मनाक मामला सामने आया है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है। जानकारी के अनुसार, सुंदरनगर से डडोर चौक के बीच एक हरियाणा नंबर की कार में सवार एक कपल  का…

हिमाचल प्रदेश के किरतपुर-मनाली फोरलेन पर पर्यटकों द्वारा खुलेआम अश्लीलता फैलाने का एक और शर्मनाक मामला सामने आया है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है। जानकारी के अनुसार, सुंदरनगर से डडोर चौक के बीच एक हरियाणा नंबर की कार में सवार एक कपल  का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह कपल अपनी कार की सनरूफ से बाहर निकलकर खुलेआम अश्लील हरकतें करते हुए साफ दिख रहा है, जिससे सड़क पर चल रहे अन्य लोग भी असहज महसूस कर रहे थे।

यह वीडियो एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किया गया था, जो अपनी कार से इस कपल की कार के ठीक पीछे चल रहा था। उसने इस आपत्तिजनक दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया। यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे ठीक पहले बीते रविवार को भी इसी फोरलेन पर कुछ पर्यटकों का चलती गाड़ी में सनरूफ से शराब और सिगरेट पीने का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसने भी काफी हंगामा खड़ा किया था।

इन लगातार हो रही घटनाओं से हिमाचल प्रदेश के स्थानीय लोगों में कड़ी नाराजगी और रोष है। उनका कहना है कि पर्यटकों की ये हरकतें हिमाचल की सदियों पुरानी संस्कृति, परंपरा और सामाजिक मर्यादाओं का खुलेआम अपमान हैं। स्थानीय समाजसेवियों और आम लोगों ने साफ शब्दों में अपनी चेतावनी दी है कि वे बाहरी पर्यटकों द्वारा इस प्रकार की अश्लीलता और बदतमीजी को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन से ऐसे गैर-जिम्मेदार पर्यटकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई भी हिमाचल की गरिमा और शांति के साथ खिलवाड़ करने की हिम्मत न कर सके। 

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज