इंग्लैंड पहली पारी में 465 रन पर ऑलआउट जस्सी ने 14वीं बार झटके पांच विकेट

भारत ने तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 82 रन की बढ़त बना ली है। रविवार को भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश टीम को 465 रन पर ऑलआउट किया और टीम इंडिया को छह रन की बढ़त मिली। भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे। हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने 209/3 के स्कोर से खेलना शुरू किया। ओली पोप 106, हैरी ब्रूक 99 और बेन डकेट 62 रन बनाकर आउट हुए।
भारत की ओर से बुमराह ने पांच, प्रसिद्ध कृष्णा ने और सिराज को दो विकेट झटके। जसप्रीत ने 14वीं बार पांच विकेट झटके। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए।
Author: Kullu Update
Post Views: 56



