
हिमाचल अपडेट,मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों के 60 सदस्यीय दल को अपने आधिकारिक आवास ओक ओवर से देहरादून के लिए रवाना किया। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि सभी खिलाड़ी खेल भावना एवं आत्मविश्वास के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश आइस स्केटिंग एसोसिएशन के ज़िला शिमला अध्यक्ष इकाश्वकु जस्टा एवं ज़िला उपाध्यक्ष योगेश सिहिया मौजूद रहे।


Author: Kullu Update
Post Views: 80



