Search
Close this search box.

सीएम ने राजा वीरभद्र सिंह मेमोरियल प्रो-बॉक्सिंग इंटरनेशनल चैंपियनशिप के विजेताओं को किया सम्मानित

हिमाचल अपडेट,आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह मेमोरियल प्रो-बॉक्सिंग इंटरनेशनल चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान मुझे बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि राज्य सरकार द्वारा नशे के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान में युवाओं का भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जल्द ही हिमाचल प्रदेश नशा-मुक्त राज्य बनेगा।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की है। इसके अतिरिक्त, अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए विशेष अवकाश का प्रावधान किया गया है, जबकि पहले ऐसे प्रतिभागियों को अनुपस्थित माना जाता था।इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधायक हरीश जनारथा, संजय अवस्थी, महापौर सुरेंद्र चौहान, हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा, उप-महापौर उमा कौशल और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज