Search
Close this search box.

चचोगी गांव के जंगल में अलग-अलग स्थानों पर स्थापित चार अवैध शराब की भट्टियों को किया गया नष्ट

कुल्लू अपडेट,उपायुक्त आबकारी  कुल्लू लाहौल एवं पांगी  क्षेत्र मनोज डोगरा ने जानकारी दी कि 21 जून, 2025 को विश्वसनीय सूचना प्राप्त होने पर आबकारी जिला कुल्लू की टीम नगर क्षेत्र में पहुंची। टीम लगभग 7 से 8 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करने के बाद स्थान पर पहुंची। टीम ने नगर से दोपहर 1:30 बजे अपनी यात्रा शुरू की और शाम 4:45 बजे उस स्थान पर पहुंची जो *चचोगी गांव* के जंगल में था। टीम ने *दो अलग-अलग स्थानों* पर स्थापित चार अवैध शराब की भट्टियों का पता लगाने में सफलता प्राप्त की।
मौके पर, टीम ने *14 ड्रम* बरामद किए जिनमें अनुमानित 2600 लीटर अवैध शराब (लाहन) थी। चूंकि तलाशी और जब्ती से जुड़ने के लिए आसपास कोई व्यक्ति उपलब्ध नहीं था, और ग्राम पंचायत प्रधान ने तुरंत मौके पर पहुंचने में असमर्थता व्यक्त की, इसलिए कार्यवाही तदनुसार की गई। अत्यंत दूरस्थ और दुर्गम इलाका होने के कारण, जब्त शराब और बर्तनों को ले जाना संभव नहीं था। मामले की सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए दी गई। परिणामस्वरूप, *अवैध शराब और संबंधित उपकरणों* को *मौके पर ही नष्ट कर दिया गया*, तथा दस्तावेज़ीकरण और साक्ष्य उद्देश्यों के लिए *पूरे ऑपरेशन की वीडियोग्राफी* की गई।
निरीक्षण दल में जीवन लाल वत्स, सहायक आयुक्त, आबकारी, फूल चंद राणा, एसटीईओ,पंकज राणा, एएसटीईओ, सुरेश कुमार शर्मा, एएसटीईओ शामिल थे।
यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश आबकारी नीति, 2011 के सख्त अनुपालन में की गई, ताकि कुल्लू जिले में अवैध शराब के खतरे को प्रभावी ढंग से रोका जा सके।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज