
कुल्लू। शहीद बालकृष्ण वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्कूल ढालपुर के एक विद्यार्थी रोहित ठाकुर ने ग्रैपलिंग में सोना जीता है। राज्य स्तर पर कुल्लू का यह खिलाड़ी सब जूनियर के 27 किलोग्राम भार वर्ग में पहले स्थान पर रहा। शिमला में 5वीं राज्य स्तरीय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता हुई थी। इसमें प्रदेश भर से स्कूली विद्यार्थियों ने प्रतिभा दिखाई।
सोमवार को ग्रैपलिंग में प्रदेश स्तर पर प्रथम रहने वाले रोहित का स्कूल में जोरदार स्वागत हुआ। अध्यापकों और अन्य विद्यार्थियों ने रोहित को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। गौर रहे कि ग्रैपलिंग भी एक तरह की कुश्ती है। कोच भीम सिंह ने कहा कि रोहित ने स्वर्ण पदक जीतने के लिए खूब मेहनत की थी।
Author: Kullu Update
Post Views: 894



