Search
Close this search box.

सोशल मीडिया पर गरीब व्यक्ति का मजाक उड़ाना पड़ा महंगा, मामला दर्ज

सोशल मीडिया पर एक गरीब व्यक्ति का मजाक उड़ाने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह जीरो एफआईआर सुंदरनगर थाना में दर्ज हुई है, जिसे मनाली थाना प्रेषित किया गया है।

कुल्लू सोशल मीडिया पर एक गरीब व्यक्ति का मजाक उड़ाने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह जीरो एफआईआर सुंदरनगर थाना में दर्ज हुई है, जिसे मनाली थाना प्रेषित किया गया है। पुलिस के अनुसार सुंदरनगर थाना में मिली शिकायत के अनुसार पुनीत नामक एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अपने फेसबुक अकाऊंट पर मनाली में गरीब और स्थानीय लोगों की वीडियो बनाकर उनका खुलेआम मजाक उड़ाया और उसे फेसबुक अकाऊंट पर वीडियो अपलोड कर स्थानीय लोगों के पहनावे, बोलचाल व जीवन शैली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इससे न केवल उन व्यक्तियों की मानहानि हुई, बल्कि मनाली क्षेत्र की छवि को भी अपमानित किया। डीएसपी केडी शर्मा ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज