Search
Close this search box.

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस हाई अलर्ट पर

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हड़कंप मच गया है। एक बार फिर प्रदेश के उच्च न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद पुलिस विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। यह धमकी सीधे तौर पर कोर्ट परिसरों को निशाना बनाने की बात कहती है।

जानकारी मिलते ही शिमला पुलिस की एक टीम तुरंत हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय परिसर पहुंच गई और बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि हर कोने की बारीकी से जांच की जा सके। इसके साथ ही, एक मोबाइल बम निरोधक वैन भी घटनास्थल पर मौजूद है, जो किसी भी संदिग्ध वस्तु से निपटने के लिए तैयार है।

यह पहली बार नहीं है जब उच्च न्यायालय को इस तरह की धमकी मिली है। पहले भी ऐसी धमकियां आ चुकी हैं। हालांकि, पिछली बार के सर्च ऑपरेशन में भी परिसर या भवन से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई थी, लेकिन इस बार पुलिस कोई भी ढिलाई नहीं बरतना चाहती।

प्रदेश में लगातार ईमेल के माध्यम से आ रही इन धमकियों को देखते हुए जांच एजेंसियां और खुफिया एजेंसियां पूरी तरह से चौकस हो गई हैं। वे इन धमकियों के पीछे के स्रोत का पता लगाने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। 

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज