Search
Close this search box.

भयानक सड़क हादसे में युवक की मौत, युवती चला रही थी कार

चम्बा जिला के उपमंडल चुराह में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवती घायल है। मृतक युवक की पहचान चैन लाल (19) पुत्र चमारू निवासी धनलाई डाकघर नकरोड़ तहसील चुराह के रूप में हुईं।

 चम्बा जिला के उपमंडल चुराह में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवती घायल है। मृतक युवक की पहचान चैन लाल (19) पुत्र चमारू निवासी धनलाई डाकघर नकरोड़ तहसील चुराह के रूप में हुईं। वहीं चालक रीनू (18) पुत्री चेत सिंह निवासी भराड़ा डाकघर टिकरीगढ़ घायल हो गई है। कार (एचपी 44-5030) चांजू से लिंक रोड बड़दोल की तरफ जा रही थी। इसमें एक युवक व युवती सवार थे। कार को युवती चला रही थी। जब कार बड़दोल के समीप पहुंची तो युवती ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार खाई में जा गिरी। 

कार को खाई में गिरता देख स्थानीय लोग तुरंत बचाव के लिए पहुंचे। दोनों घायलों को घटनास्थल से बाहर निकाल कर तीसा अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई। घायलों को जब तीसा अस्पताल पहुंचाया गया तो युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल युवती उपचाराधीन है। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का जायजा लेकर स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए गए, जिसके बाद तीसा अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया, जिसे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इसके साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

कार्यकारी एसडीएम चुराह आशीष ठाकुर ने बताया कि प्रशासन की तरफ से हादसे में मारे गए युवक के परिजनों को 25000 रुपए फौरी राहत के तौर पर दिए गए हैं। वहीं एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि कार हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर भेजी गई थी। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज