Search
Close this search box.

Power Cut: 26 जून काे इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

विद्युत उपमंडल नंबर-1 के तहत आने वाले पंजगाईं अनुभाग में 26 जून को विद्युत लाइन के साथ लगते पेड़ों की कांट-छांट एवं आवश्यक रख रखाव का कार्य किया जाएगा।

विद्युत उपमंडल नंबर-1 के तहत आने वाले पंजगाईं अनुभाग में 26 जून को विद्युत लाइन के साथ लगते पेड़ों की कांट-छांट एवं आवश्यक रख रखाव का कार्य किया जाएगा।

 विद्युत उपमंडल नंबर-1 के तहत आने वाले पंजगाईं अनुभाग में 26 जून को विद्युत लाइन के साथ लगते पेड़ों की कांट-छांट एवं आवश्यक रख रखाव का कार्य किया जाएगा। सहायक अभियंता सन्नी जगोता ने बताया कि इस कार्य के चलते पंजगाई, विष्णु धार, टटोह, द्रोबड़, सोलग, जुरासी, टिकरी, धार तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि यह कार्य मौसम की अनुकूलता पर निर्भर करेगा। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज