
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मॉनसून अब प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपनी रफ्तार पकड़ रहा है और मौसम विभाग के अनुसार, 27 जून तक इसका प्रभाव बहुत अधिक रहने वाला है। शिमला स्थित मौसम…
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मॉनसून अब प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपनी रफ्तार पकड़ रहा है और मौसम विभाग के अनुसार, 27 जून तक इसका प्रभाव बहुत अधिक रहने वाला है। शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने यह भी अनुमान लगाया है कि राज्य में 30 जून तक लगातार बारिश जारी रहेगी।
आज, यानी 26 जून और कल, 27 जून को हिमाचल प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसके साथ ही, कुछ अलग-अलग स्थानों पर एक या दो बार बहुत भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है.
आज कहां-कहां होगी बारिश?
आज हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ मध्यम गरज और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है. इनमें चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर और मंडी जिले शामिल हैं। वहीं, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है, जिससे इन क्षेत्रों को थोड़ी राहत मिल सकती है।



