Search
Close this search box.

धर्मशाला में कहर बनकर टूटी बारिश, खड्ड में बहे 20 मजदूर! 2 शव बरामद

बुधवार को हुई तेज बारिश ने धर्मशाला उपमंडल के खनियारा क्षेत्र में कहर बरपा दिया। भारी बारिश के कारण मनूणी खड्ड में अचानक जलस्तर बढ़ने से पानी का तेज बहाव मजदूरों के लिए जानलेवा साबित हुआ।

कांगड़ा: बुधवार को हुई तेज बारिश ने धर्मशाला उपमंडल के खनियारा क्षेत्र में कहर बरपा दिया। भारी बारिश के कारण मनूणी खड्ड में अचानक जलस्तर बढ़ने से पानी का तेज बहाव मजदूरों के लिए जानलेवा साबित हुआ। खड्ड के किनारे अस्थायी तौर पर रह रहे करीब 20 मजदूराें के तेज बहाव की चपेट में आकर बहने की सूचना है। अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई है। बताया गया है कि एक शव बहकर लूंटा गांव के पास पहुंच गया था, जिसे निकालकर पोस्टमार्टम के लिए धर्मशाला अस्पताल भेजा गया है। जबकि दूसरा शव खड्ड किनारे नगुनी क्षेत्र में मिला है, जिसे सड़क व रास्ते पूरी तरह से बह जाने के कारण स्थानीय लोगों ने अस्थायी तौर पर सुरक्षित रखा है। प्रशासन, पुलिस व आपदा प्रबंधन दल इसे भी धर्मशाला लाने के प्रयास में जुटा है।

ऑरेंज अलर्ट के चलते काम पर नहीं गए थे स्थानीय मजदूर
प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मशाला के खनियारा क्षेत्र की मनूणी खड्ड में एक हाईड्रो प्रोजैक्ट का कार्य चल रहा था, जहां बाहरी राज्यों के मजदूर अस्थायी शैड बनाकर रह रहे थे। बुधवार को मौसम विभाग की ओर से जारी ऑरेंज अलर्ट के चलते स्थानीय मजदूरों ने कार्यस्थल पर जाना टाल दिया था, लेकिन कुछ बाहरी मजदूर साइट पर ही मौजूद थे। दोपहर करीब 2 बजे अचानक मौसम खराब हुआ और बारिश तेज हो गई। इसी दौरान खड्ड का जलस्तर तेजी से बढ़ा, जिसकी चपेट में आकर मजदूर बह गए। इस संबंध में हाईड्रो प्रोजैक्ट के अधिकारियों, ठेकेदारों व अन्य कर्मियों से पूछताछ की जा रही है। तेज बहाव में एक जेसीबी मशीन के बह जाने की सूचना भी सामने आई है। मनूणी खड्ड के बढ़े जलस्तर ने हाईड्रो प्रोजैक्ट द्वारा बनाई गई नई सड़कें, रास्ते और कई उपकरण भी अपने साथ बहा लिए हैं। इससे प्रोजैक्ट को भारी नुक्सान पहुंचा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया मंजर
घटना के वक्त मौके पर मौजूद जम्मू-कश्मीर के जिला डोडा निवासी दया किशन ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे बारिश तेज हो गई थी। हम बाजार से सामान लेकर लौट रहे थे, तभी देखा कि खड्ड का जलस्तर अचानक बढ़ रहा है। हमने कई लोगों को इशारा कर वहां से भागने को कहा। हमारे साथ 28 लोग थे, जिनमें से 10 चंबा जिले से थे। वहीं, रवि कुमार निवासी जम्मू-कश्मीर ने बताया कि हम काम कर रहे थे, तभी बारिश और तेज हो गई। नीचे उतरते वक्त देखा कि सड़क पर पानी आ चुका था। कई मजदूरों ने पहाड़ी की ओर चढ़कर अपनी जान बचाई। दुर्भाग्य से हमारे साथ काम कर रहे जम्मू निवासी एक मजदूर की पानी में बहकर मौत हो गई।

अधिकारी मौके पर पहुंचे, लापता लोगों की तलाश जारी
सूचना मिलते ही डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा, एएसपी आदिति, एसडीएम धर्मशाला मोहित रत्न और एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी के लिए मौके पर पहुंचे। जिला प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन की संयुक्त टीम ने रैस्क्यू ऑप्रेशन शुरू किया, जिसमें अब तक दो शव निकाले गए हैं। अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज