Search
Close this search box.

क्रिकेट में सलमान खान की एंट्री, इस टीम के बने मालिक… खुद किया ऐलान

भारत की पहली और सबसे बड़ी टेनिस-बॉल आधारित टी10 क्रिकेट लीग इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) ने अपने तीसरे सीजन की शुरुआत से पहले बड़ा ऐलान किया है। अब इस लीग की नई दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होंगे।

 भारत की पहली और सबसे बड़ी टेनिस-बॉल आधारित टी10 क्रिकेट लीग इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) ने अपने तीसरे सीजन की शुरुआत से पहले बड़ा ऐलान किया है। अब इस लीग की नई दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होंगे।

ISPL के पहले दो सीज़न में रिकॉर्डतोड़ लोकप्रियता मिलने के बाद, तीसरे संस्करण में नई दिल्ली टीम को शामिल किया गया है। लीग के विस्तार के साथ ही सलमान खान का जुड़ना इसे और ज्यादा ग्लैमरस और चर्चित बना देगा।

सलमान खान ने खुद की घोषणा
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर इस नई भूमिका की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- “आईएसपीएल के साथ सड़क से स्टेडियम तक क्रिकेट की जर्नी शुरू करने के लिए एक्साइटेड हूं।” इस पोस्ट के साथ ही क्रिकेट और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के फैंस में उत्साह का माहौल बन गया है।

 ISPL: क्रिकेट का नया चेहरा
ISPL एक स्ट्रीट-टू-स्टेडियम टी10 क्रिकेट लीग है, जिसमें टेनिस-बॉल से रोमांचक मुकाबले खेले जाते हैं। लीग को खासतौर पर युवा क्रिकेटरों और स्ट्रीट क्रिकेट को मंच देने के लिए डिजाइन किया गया है। अब सलमान खान के जुड़ने से इसके तीसरे सीजन में दर्शकों की संख्या और लोकप्रियता में बड़ा उछाल आने की संभावना है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज