Search
Close this search box.

UP: प्रेमिका के परिजनों को फंसाने के लिए खुद पर चलवाई गोली, गलत जगह लगने से मौत; CCTV ने बदली हत्या की कहानी

मेरठ में एक युवक ने प्रेमिका के परिजनों को फंसाने के लिए अपने नाबालिग दोस्त से खुद पर गोली चलवाई। गोली पेट की जगह छाती पर लग गई। जिससे युवक की जान चली गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। गंगानगर थाना इलाके के गांव अम्हेड़ा आदिपुर में हर्ष (21) ने मंगलवार रात प्रेमिका (12वीं की छात्रा) के परिजनों को फंसाने के लिए अपने 15 साल के नाबालिग दोस्त से तमंचे से खुद पर गोली चलवाई। गोली पेट की साइड के बजाए सीने में जा लगी। इससे हर्ष की मौके पर मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, गंगानगर थाना इलाके के अम्हेड़ा आदिपुर गांव में संजय जाटव का परिवार रहता है। उनका बड़ा पुत्र हर्ष मजदूरी करता था। हर्ष मंगलवार शाम छह बजे मजदूरी कर घर लौटा। करीब सात बजे घर से निकल गया। देर रात तक घर नहीं लौटा। 

Meerut Youth Killed by Bullet Meant to Frame Girlfriend Family Fired by Minor Friend

मौके पर जांच करती पुलिस की टीम

ईंख के खेत में मिला युवक का शव
बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे ग्रामीणों ने पुलिस को ईंख के खेत में शव पड़ा होने की सूचना दी। मृतक की पहचान हर्ष के रूप में हुई। जांच के लिए बुलाई गई फॉरेंसिक टीम को शव के नीचे तमंचा मिला, उसमें कारतूस का खोखा फंसा हुआ था।

Meerut Youth Killed by Bullet Meant to Frame Girlfriend Family Fired by Minor Friend

मौके पर जांच करती पुलिस की टीम

इस मामले में हर्ष के पिता संजय ने प्रेमिका के पिता और उसके चचेरे भाई पर हत्या का केस दर्ज करा दिया। हालांकि इसके बाद पुलिस ने जांच करनी शुरू की तो युवती के पिता और अन्य परिजन सीसीटीवी कैमरों के लिहाज से घर पर ही मौजूद पाए गए। 

Meerut Youth Killed by Bullet Meant to Frame Girlfriend Family Fired by Minor Friend

मौके पर जांच करती पुलिस की टीम –

इसके बाद पुलिस ने अन्य फुटेज खंगाले तो गांव में और शराब की दुकान पर लगे सीसीटीवी के फुटेज में हर्ष और उसका दोस्त शराब खरीदते व आते-जाते दिखाई दिए। पुलिस ने दोस्त को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा कर दिया। बाद में पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हर्ष का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया।

Meerut Youth Killed by Bullet Meant to Frame Girlfriend Family Fired by Minor Friend

पुलिस को जानकारी देता हर्ष का पिता –

सीसीटीवी फुटेज ने बदल दी हत्या की कहानी
पुलिस का कहना है कि नाबालिग दोस्त ने जानकारी दी है कि रात करीब एक बजे हर्ष ने उसे तमंचा देकर यह कहकर पेट पर गोली मारने के लिए कहा कि गोली पेट से छूकर निकलनी चाहिए, जिससे वह युवती के परिजनों को फंसा सके। नशे में दोस्त ने तमंचे से गोली चलाई और यह सीने में जा लगी। इससे हर्ष की मौत हो गई। 

Meerut Youth Killed by Bullet Meant to Frame Girlfriend Family Fired by Minor Friend

मौके पर जांच करती पुलिस की टीम

हर्ष की मौत के बाद आरोपी दोस्त ने शराब के तीन पव्वे और खाने को उठाकर बहुत दूर फेंक दिया। हर्ष का फोन फ्लाइट मोड पर लगाकर नलकूप की छत पर फेंक दिया। एक कारतूस घटनास्थल से काफी दूर फेंका और घर जाकर सो गया। 

Meerut Youth Killed by Bullet Meant to Frame Girlfriend Family Fired by Minor Friend

मौके पर जांच करती पुलिस की टीम

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दो दिन पहले युवती के पिता ने हर्ष के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि वह उसकी बेटी को परेशान करता है। पुलिस ने उसे तलाशा था, मगर वह नहीं मिला था।  युवती के भाई के साथ हर्ष का झगड़ा भी हुआ था और उसके भाई ने हर्ष का मोबाइल भी छीन लिया था इसी बात से हर्ष युवती के परिजनों से नाराज था। 

Meerut Youth Killed by Bullet Meant to Frame Girlfriend Family Fired by Minor Friend

मौके पर जांच करती पुलिस की टीम –

तमंचे के साथ हुआ था फोटो वायरल
कुछ दिन पूर्व हर्ष का दोस्तों से विवाद हो गया था। दोस्तों के पास हर्ष का एक फोटो था जिसमें वह तमंचा लिए हुए था। दोस्तों ने वह फोटो वायरल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में हर्ष के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था। हर्ष को इस मामले में जमानत मिल गई थी। हर्ष की हत्या करने वाला नाबालिग दोस्त बुधवार सुबह शव मिलने पर घटनास्थल पर भी पहुंचा था।

Meerut Youth Killed by Bullet Meant to Frame Girlfriend Family Fired by Minor Friend

पिता के मोबाइल पर रात एक बजे की थी कॉल
हर्ष के छोटे भाई हनी ने बताया कि रात करीब एक बजे पिता संजय के मोबाइल पर उसने कॉल की थी, मगर पिता सो रहे थे। सुबह उनकी एक मिस्ड कॉल पड़ी थी।

Meerut Youth Killed by Bullet Meant to Frame Girlfriend Family Fired by Minor Friend

हत्याकांड का खुलासा होने पर मृतक के पिता की ओर से नामजद कराए गए युवती के परिजनों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।-डॉ. विपिन ताड़ा, एसएसपी

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज