Search
Close this search box.

नशा उन्मूलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायत, शहरी निकाय और एनजीओ होंगे पुरस्कृत : उपायुक्त

कुल्लू अपडेट: अंतर्राष्ट्रीय नशा एवं अवैध तस्करी विरोधी दिवस पर नशा उन्मूलन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों , स्थानीय शहरी निकायों और स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रोत्साहित करने हेतु एक नई योजना आरम्भ की गई है।
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने बताया कि जिला में “नशा उन्मूलन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायतों और स्थानीय शहरी निकायों तथा गैर-सरकारी संस्थाओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आज 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा एवं अवैध तस्करी विरोधी दिवस के अवसर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी कुल्लू द्वारा इस योजना की औपचारिक रूप से शुरुआत की गई है।
उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य पंचायतों, स्थानीय शहरी निकायों एवं गैर-सरकारी संस्थाओं को समाज में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति के विरुद्ध प्रभावी जागरूकता अभियान चलाने हेतु प्रोत्साहित करना है, ताकि नशा निवारण की दिशा में ठोस एवं प्रभावी कदम उठाए जा सकें। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत बेहतरीन कार्य करने वाली संस्थाओं को पुरस्कार स्वरूप सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नशा उन्मूलन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों, शहरी स्थानीय निकायों और गैर-सरकारी संस्थाओं को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पुरस्कार दो श्रेणियों जिनमें पंचायतें एवं स्थानीय शहरी
निकायों और दूसरी श्रेणी में गैर-सरकारी संस्थाओं को रखा गया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायतों एवं स्थानीय शहरी स्थानीय निकायों के
लिये प्रथम पुरस्कार प्रशस्ति पत्र एवं 2 लाख नकद पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र एवं एक लाख नकद पुरस्कार , तृतीय पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र एवं 50 हजार नकद पुरस्कार और गैर-सरकारी संस्थाएं (एनजीओ) के लिये एक पुरस्कार, जिसमे प्रशस्ति पत्र तथा एक लाख नकद पुरस्कार दिया जायेगा
उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू की पंचायतें शहरी स्थानीय निकायों और गैर-सरकारी संस्थाओं से, जो नशा उन्मूलन के क्षेत्र में कार्यरत हैं, निर्धारित प्रारूप (परिशिष्ट “A”) में आवेदन कर सकते हैं। पुरस्कार हेतु आवेदन संबंधित उपमंडल अधिकारी (नागरिक) के माध्यम से जमा करवा सकेंगे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज