कुल्लू अपडेट,परिवहन विभाग विभाग ने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चयनित मार्गो पर स्टेज कैरिज वाहनों के संचालन हेतू इच्छुक हिमाचली, बेरोजगार, युवाओं से कुल्लू जिला के 20 (टेम्पो ट्रैवलर 18+2 सीटर) स्टैज कैरिज बस रूटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। चयनित मार्गो की सूची व इन रूटों के आवंटन प्रकिया हेतू नियमों व का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाईट http://himachal.nic.in/transport पर उपलब्ध है। आवेदनकर्ता इन रूटों के लिए दिनांक 30.06.2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Author: Kullu Update
Post Views: 773



