Search
Close this search box.

आपदा प्रभावित लोगों के लिए राहत एवं पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर संचालित हो-सीएम सुक्खू

हिमाचल अपडेट,आज शिमला से मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में मौसम की स्थिति की समीक्षा की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को आपदा प्रभावित लोगों के लिए राहत एवं पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी उपायुक्तों को सतर्क रहने और आमजन के लिए 24×7 उपलब्ध रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। अधिकारियों को नदी-नालों के समीप रह रहे लोगों, विशेषकर प्रवासी मज़दूरों की पहचान कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने को कहा गया है।
इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को नदी-नालों के पास न जाने को लेकर एडवाइज़री ज़ारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
बैठक में विधायक मोहन लाल ब्राक्टा, आशीष बुटेल, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, विशेष सचिव (राजस्व) डी.सी. राणा और मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा मौजूद रहे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज