बंजार की सैंज घाटी के जीवा नाला में बीते दिनों बादल फटने से तीन लोग बह गए थे। वहीं अब बक्शाहाल में नदी किनारे एक बच्ची का शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने शव के बारे में पुलिस को सूचित किया और पुलिस टीम ने भी शव अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार एक स्थानीय ग्रामीण जब अपने खेतों की ओर जा रहा था तो उसे लकडिय़ों के बीच नदी में एक शव फंसा हुआ दिखाई दिया। ऐसे में उसने अन्य लोगों को भी सूचित किया। अन्य लोगों ने मिलकर बच्ची के शव को बाहर निकाला। बच्ची की पहचान मूर्ति देवी पुत्री नंदलाल गांव विहाली, डाकघर रैला के रूप में हुई है। वहीं बादल फटने की घटना में 72 साल के नंदलाल, उनकी 15 साल की बेटी मूर्ति देवी और 67 साल की बहन यान दासी शामिल थे। अब नंदलाल और यान दासी की तलाश की जा रही है। लापता यान दासी दो दिन पहले ही रैला गांव से अपने दांत का इलाज करवाने के लिए सैंज आई थी और अपने भाई के बिहाली गांव में रुकी थी। डीएसपी बंजार शेर सिंह ने बताया कि बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।




