Search
Close this search box.

बिलासपुर में नशे की खेप के साथ कुल्लू का युवक गिरफ्तार

जिला बिलासपुर के तहत आने वाली खारसी पुलिस चौकी की टीम ने एक युवक को चरस की खेप के साथ धर दबोचा है। यह कार्रवाई बीती रात को निचली साई ब्राह्मणा क्षेत्र में गश्त के दौरान की गई।

जिला बिलासपुर के तहत आने वाली खारसी पुलिस चौकी की टीम ने एक युवक को चरस की खेप के साथ धर दबोचा है। यह कार्रवाई बीती रात को निचली साई ब्राह्मणा क्षेत्र में गश्त के दौरान की गई। पुलिस ने मौके से 74.56 ग्राम चरस बरामद की है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खारसी चौकी पुलिस की टीम क्षेत्र में रात्रि गश्त पर थी। जब टीम निचली साई ब्राह्मणा इलाके में पहुंची तो एक युवक संदिग्ध अवस्था में वहां मौजूद था। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की, तो वह घबरा गया और टालमटोल करने लगा। इस पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से 74.56 ग्राम चरस बरामद हुई।

पुलिस ने युवक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान 22 वर्षीय नवीन ठाकुर, निवासी गांव ग्रामंग, डाकघर भल्याणी, तहसील व जिला कुल्लू के रूप में बताई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे थाना बरमाणा को सौंप दिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी नशे की इस खेप को कहां से लाया था और इसका उद्देश्य क्या था। 

मामले की पुष्टि डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने की है। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी ने युवाओं से अपील की कि वे नशे जैसे सामाजिक अभिशाप से दूर रहें और इस बुराई को जड़ से खत्म करने में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि समाज को नशे के खिलाफ एकजुट होकर आवाज़ उठानी होगी, तभी इस समस्या पर काबू पाया जा सकेगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज