Search
Close this search box.

शराब ठेके के खिलाफ ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी, कहा-“बच्चों का भविष्य नहीं होने देंगे बर्बाद

बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल की सुन्हाणी ग्राम पंचायत के बरड गांव में नए खुले शराब ठेके के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है।

झंडूता: बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल की सुन्हाणी ग्राम पंचायत के बरड गांव में नए खुले शराब ठेके के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार सुबह शुरू हुआ धरना-प्रदर्शन आज चौथे दिन भी जारी है, जिसमें ग्रामीण ठेके को तत्काल हटाने की मांग कर रहे हैं।प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा और स्थानीय लोग शामिल हैं, जो शराब ठेके के स्थान को लेकर गहरी नाराजगी जता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ठेका जिस स्थान पर खोला गया है, वह स्कूल जाने वाले मुख्य रास्ते के निकट है। इस रास्ते से रोजाना स्कूली बच्चे, छात्राएं और महिलाएं गुजरती हैं, जिससे उनकी सुरक्षा और सामाजिक माहौल पर खतरा मंडरा रहा है।

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आक्रोश जताते हुए कहा कि शराब के ठेके के कारण न केवल सामाजिक माहौल खराब होगा, बल्कि हमारे बच्चों और युवाओं पर इसका गलत प्रभाव पड़ेगा। यह ठेका बच्चों के भविष्य के लिए खतरा है। हम इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। बरड युवक मंडल के प्रधान लखविंदर सिंह ने कहा कि हमारी मांग स्पष्ट है कि यह शराब का ठेका पूरी तरह बंद होना चाहिए। यह हमारी युवा पीढ़ी को गलत रास्ते पर ले जाएगा। हम प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग करते हैं। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। 

ग्रामीणों ने प्रशासन और जिला अधिकारियों से इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है, ताकि ठेके को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाए या पूरी तरह बंद किया जाए ।प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। 

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज