Search
Close this search box.

कांगड़ा अवैध खनन पर पुलिस का बड़ा प्रहार, JCB मशीन सहित 2 दर्जन टिप्पर-ट्रैक्टर जब्त

पुलिस उपमंडल इंदौरा में अवैध खनन गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

इंदौरा : पुलिस उपमंडल इंदौरा में अवैध खनन गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में खनिज पदार्थों की अवैध ढुलाई में संलिप्त दो दर्जन वाहनों और अवैध खनन में जुटी एक जेसीबी मशीन काे जब्त किया गया है। पुलिस की यह मुहिम खनन माफिया पर बड़ा प्रहार मानी जा रही है।

छौंछ खड्ड में जेसीबी जब्त, मुकद्दमा दर्ज
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना इंदौरा के तहत खुब्बड़ क्षेत्र की छौंछ खड्ड में अवैध खनन की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने खनन एवं मिनरल्स अधिनियम की धारा 21 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है।

PunjabKesari

सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष नाकाबंदी के दाैरान 24 वाहन जब्त
पुलिस ने अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए बीती रात डमटाल और इंदौरा थाना की सीमाओं में विशेष नाकाबंदी अभियान चलाया। टांडा मोड़, उलैहड़ियां, खुब्बड़, छौंछ खड्ड, भदरोया, कंदरोड़ी, लोधवां व ढांगू जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में नाके लगाए गए। इस दौरान टिप्पर व ट्रैक्टर सहित कुल 24 वाहनों को अवैध खनन सामग्री के साथ पकड़ा गया और जब्त कर लिया गया।

PunjabKesari

आगे भी जारी रहेगा अभियान : एसपी
एसपी अशोक रत्न ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक अवैध खनन के 10 अलग-अलग अभियोग दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें 19 वाहन जब्त किए गए हैं। इसके अलावा 421 चालान किए गए, और 80 वाहन अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर जब्त किए गए हैं। एसपी ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन के खिलाफ यह मुहिम आगे भी लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि यदि उन्हें कहीं भी अवैध खनन की गतिविधियां नजर आती हैं, तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके और पर्यावरण की रक्षा की जा सके।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज