Search
Close this search box.

एम्स नर्सिंग एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 1492 उम्मीदवार हुए क्वालीफाई

AIIMS MSc Nursing Result 2025: एम्स एमएससी नर्सिंग रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया गया है। 1492 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। टॉपर ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया।

AIIMS MSc Topper 2025: एम्स एमएससी नर्सिंग रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने एमएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार कुल 1,492 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है। उम्मीदवार aiimsexams.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड और टॉपर लिस्ट चेक कर सकते हैं।

एम्स एमएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 में शामिल हुए सभी पात्र उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। यह परीक्षा 21 जून 2025 को एम्स नई दिल्ली और अन्य एम्स संस्थानों के लिए आयोजित की गई थी। अब सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में की जाएगी। सीट चयन, प्रक्रिया और नियमों से जुड़ी विस्तृत जानकारी और शेड्यूल जल्द ही एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

सभी उम्मीदवार अपने व्यक्तिगत अंक www.aiimsexams.ac.in पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

टॉपर ने किया 100 परसेंटाइल स्कोर

एम्स एमएससी नर्सिंग 2025 में इस बार का टॉप स्कोर 100 परसेंटाइल रहा है। दूसरे और तीसरे स्थान पर OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों ने 99.966 और 99.933 परसेंटाइल के साथ जगह बनाई। एम्स ने स्पष्ट किया है कि ये नतीजे फिलहाल प्रोविजनल हैं।

टॉप 10 रैंकर्स की सूची

रैंकरोल नंबरश्रेणीपरसेंटाइल
18643142100.000
28641538ओबीसी99.966
38643939ओबीसी99.933
4864221399.899
5864273499.865
6864343999.865
78641776ओबीसी99.798
88644183ओबीसी99.798
98641010ओबीसी99.731
108641532ओबीसी99.731

जल्द होगी काउंसलिंग शुरू

एम्स द्वारा कहा गया है कि एमएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 की काउंसलिंग, सीट एलोकेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। पूरा शेड्यूल “due course of time” में वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

दस्तावेज सत्यापन को लेकर जरूरी सूचना

एम्स ने यह भी बताया कि ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के जिन उम्मीदवारों ने आवेदन के समय सर्टिफिकेट अपलोड नहीं किया है, उनका आवेदन इस चरण में स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी प्रमाणपत्रों की ऑनलाइन सीट अलोकेशन से पहले जांच की जाएगी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज