Search
Close this search box.

 प्रदेश में लगातार एक सप्ताह तक बरसेंगे बादल, सात जिलों में दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Himachal Weather Update Today :प्रदेश के कई भागों में लगातार एक सप्ताह तक भारी बारिश का अलर्ट है। सात जिलों में दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

हिमाचल में भारी बारिश के आसार। 

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में लगातार एक सप्ताह तक भारी बारिश का अलर्ट है। बीते 24 घंटों के दाैरान पालमपुर में 66.5, कसौली 48.0, बरठीं: 40.2, श्रीनयना देवी और घमरूर 36.4, सराहन 34.0, मनाली 25.0, बीबीएमबी 24.2, पांवटा साहिब 19.4, कंडाघाट 19.0, भटियात 16.2, करसोग 12.2, बैजनाथ 12.0, कांगड़ा 11.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।  शनिवार सुबह राजधानी शिमला में भी हल्की बारिश हुई। 

इन जिलों के लिए अलर्ट
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 29 और 30 जून को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 28 जून 1, 2, 3 और 4 जुलाई को राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 29 और 30 जून को कई भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बाकि दिनों के लिए येलो अलर्ट है। 29 जून को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन व सिरमाैर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट है। जबकि 30 जून के लिए सिरमाैर, सोलन, शिमला व बिलासपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट है। 

चार जिलों के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा
अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के सोलन, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और पड़ोस में मध्यम से उच्च बाढ़ का खतरा होने की संभावना है। वहीं अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ी वृद्धि होने की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले 3-4 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। 

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 17.0, सुंदरनगर 23.9, भुंतर 22.1, कल्पा 14.8, धर्मशाला 19.9, ऊना 21.8, नाहन 21.9, केलांग 12.4, पालमपुर 19.0, सोलन 20.5, मनाली 18.7, कांगड़ा 22.7, मंडी 24.1, बिलापुर 23.6, हमीरपुर 25.7, चंबा 23.2, डलहाैजी 18.3, कुफरी 14.6, कुकुमसेरी 15.3, नारकंडा 14.0, भरमाैर 19.0, रिकांगपिओ 18.1, सेऊबाग 21.5, धाैलाकुआं 24.3, बरठीं 23.5, कसाैली 18.2, सराहन 17.7, देहरा गोपीपुर 24.0, ताबो 21.1 व बजाैरा में 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज