प्रदेश के कुल्लू जिले में जलोड़ी दर्रा से वापस जिभी आ रही पर्यटकों से भरी एक ट्रेवलर की घियागी के पास मोड पर ब्रेक फेल हो गई।

घियागी में ट्रैवलर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में जलोड़ी दर्रा से वापस जिभी आ रही पर्यटकों से भरी एक ट्रेवलर की घियागी के पास मोड पर ब्रेक फेल हो गई। शुक्रवार रात को हुए इस हादसे में चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया है। लेकिन पर्यटकों को हल्की चोटें आई हैं। गाड़ी हरियाणा नंबर की है।
घटना में ट्रेवलर को नुकसान हुआ है। वहीं शनिवार सुबह पुलिस थाना बंजार के तहत खुंदन पुल व देउठा में पास अनियंत्रित होकर दो कारें नाले में गिर गईं। इसमें चालकों को हल्की चोटें आई हैं। डीएसपी बंजार शेर सिंह ने कहा कि घियागी में ट्रेवलर हादसे में किसी तरह का शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
Author: Kullu Update
Post Views: 1,709



