Search
Close this search box.

 ओवरलोडिंग और अवैध खनन पर पुलिस का आधी रात काे बड़ा ऑप्रेशन, 27 टिप्पर-डम्पर किए जब्त

सिरमौर पुलिस ने शुक्रवार देर रात ओवरलोडिंग और अवैध खनन के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एसपी सिरमौर एनएस नेगी के आदेशों पर एएसपी योगेश रोल्टा, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर, डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर….

पांवटा साहिब/नाहन: सिरमौर पुलिस ने शुक्रवार देर रात ओवरलोडिंग और अवैध खनन के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एसपी सिरमौर एनएस नेगी के आदेशों पर एएसपी योगेश रोल्टा, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर, डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर आधी रात सड़कों पर उतरे और ओवरलोडिंग और अवैध खनन में संलिप्त टिप्परों व डम्परों जैसे ट्रकों पर कार्रवाई करते हुए चालान किए। तीनों पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में रात 11 बजे शुरू हुआ पुलिस का यह विशेष अभियान रात 2 बजे तक जारी रहा।

बता दें कि जिला सिरमौर की कमान संभालने के बाद एसपी सिरमौर एनएस नेगी का इस दिशा में यह तीसरा बड़ा अभियान है। इससे पहले भी दो बार इसी तरह के विशेष अभियान चलाए जा चुके हैं। अब ताजा कार्रवाई में पांवटा साहिब के पुरुवाला, माजरा व नाहन के कालाअम्ब में नाकाबंदी कर क्रशरों से चल रहे टिप्परों-डम्परों की जांच की गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने ओवरलोडिंग, अवैध खनन सहित विभिन्न मामलों में नियमों की अनदेखी करने पर 27 टिप्पर-डम्पर ट्रकों के चालान कर इन सभी वाहनों को जब्त किया। कार्रवाई के दौरान पांवटा साहिब में सबसे अधिक 19 वाहन जब्त किए गए। जब्त किए गए टिप्पर-डम्पर हरियाणा सहित अन्य राज्यों में रजिस्टर्ड हैं।

PunjabKesari

इन मामलों को आगामी कार्रवाई के लिए अदालत में भेजा गया। अदालत में दोषी वाहन संचालकों पर जुर्माने की राशि तय की जाएगी। चूंकि इस तरह के मामलों में न्यूनतम जुर्माने की राशि 25000 रुपए के करीब तय होती है। लिहाजा माना जा रहा है कि जब्त किए गए संबंधित वाहनों पर जुर्माने की राशि लाखों में हो सकती है। एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए बताया कि जब्त किए गए सभी 27 मामलों को अदालत में भेजा गया है। अदालत से ही इन पर जुर्माना तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

बता दें कि सिरमौर पुलिस के साथ-साथ आरटीओ स्तर पर भी ओवरलोड टिप्परों-डम्परों के खिलाफ अलग से कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। आरटीओ सोना चंदेल की ओर से फर्जी नम्बर प्लेटों के आधार पर चल रहे टिप्परों-डम्परों का भी हाल ही में पर्दाफाश किया जा चुका है। इस दौरान कई वाहनों में अलग-अलग नम्बर की फर्जी नम्बर प्लेट भी बरामद की जा चुकी हैं, ऐसे में दोनों ही विभाग जिला सिरमौर में एक के बाद एक इस तरह की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज