
हिमाचल अपडेट,मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने ओक ओवर स्थित अपने आवास से पैदल सचिवालय जाते हुए मार्ग में स्थानीय लोगों, स्कूली बच्चों और पर्यटकों से आत्मीय भेंट की।मुख्यमंत्री ने रास्ते में स्थानीय निवासियों से आत्मीय संवाद हुआ, स्कूली बच्चों के साथ हँसी-ठिठोली की और पर्यटकों से उनकी यात्रा तथा अनुभवों के बारे में जाना।उन्होंने कहा कि ऐसी सहज मुलाक़ातें इंसानी रिश्तों को गहराती हैं—रास्ता चाहे छोटा हो या बड़ा, असल जुड़ाव तो दिलों से होता है।
Author: Kullu Update
Post Views: 505



