Search
Close this search box.

पहले आंखों में डाला मिर्ची पाउडर फिर…सोनम-मुस्‍कान जैसी बेरहम निकली सुमंगला, प्रेमी संग पति को तड़पा-तड़पा कर मारा

कर्नाटक की सुमंगला ने सोनम और मुस्‍कान की तर्ज पर अपने पति को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. मृतक शंकरमूर्ति की आंखों पर पहले मिर्ची पा…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • कर्नाटक की सुमंगला ने प्रेमी संग पति को मौत के घाट उतार दिया
  • पहले पति की आंखों में मिर्ची का पाउडर डाला गया, फिर डंडों से पीटा.
  • सोनम रघुवंशी और मुस्‍कान रस्‍तोगी जैसी खूंखार निकली सुमंगला!

Husband Kill Wife with Lover: इंदौर की सोनम रघुवंशी ने हनीमून पर पति को मौत के घाट उतारा तो गाजियाबाद की मुस्‍कान ने ड्रम में पति की डेड-बॉडी को सीमेंट में डालकर जमा दिया. इस फेहरिस्‍त में अब कर्नाटक की सुमंगला का नाम भी जुड़ गया है. महिला ने अपने 50 साल के पति की हत्‍या प्रेमी संग मिलकर कर दी. वारदात को अंजाम देने से पहले सुमंगला ने पति की आंखों में मिर्ची डाली और फिर उसे डंडे से जमकर पीटा और अंत में गर्दन पर लात रखकर उसे बुरी तरह दबा दिया. पति को मौत के घाट उतारने के बाद उसने डेड बॉडी को बोरे में डाला और घर से दूर फेंक दिया.

फार्महाउस में पति को उतारा मौत के घाट

कर्नाटक पुलिस के मुताबिक यह घटना 24 जून की है. तुमकुरु जिले के टिपटूर तालुक के कडाशेट्टीहल्ली गांव में 50 वर्षीय मृतक शंकरमूर्ति एक फार्महाउस में अकेले रह रहे थे. उनकी पत्नी सुमंगला गर्ल्स हॉस्टल में रसोइये के रूप में काम करती है. पुलिस के मुताबिक महिला करदालुसांते गांव के रहने वाले नागराजू से प्‍यार करती है. दोनों के बीच लंबे वक्‍त से अवैध संबंध हैं. पति को दोनों के संबंधों की जानकारी थी. इसी की वजह से सुमंगला और उसके प्रेमी ने शंकरमूर्ति को खत्म करने की साजिश रची. दोनों को लगा कि शंकरमूर्ति उनके रिश्ते के बीच में आ रहा था.

बिस्‍तर में मिर्ची पाउडर से खुला राज

पुलिस ने मुताबिक वारदात के दिन सुमंगला ने कथित तौर पर अपने पति की आंखों में पहले मिर्च पाउडर फेंका, फिर उसे जमकर डंडे से पीटा. अंत में गर्दन पर पैर रखकर उसे बेरहमी से मार डाला. पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद उन्होंने शव को एक बोरी में भरकर करीब 30 किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में एक खेत में बने कुएं में फेंक दिया. मामला पहले शंकरमूर्ति के लापता होने का था. हालांकि तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को पीड़ित के बिस्तर पर मिर्च पाउडर के निशान और संघर्ष के निशान मिले, जिससे संदेह पैदा हुआ. सुमंगला से आगे की जांच और पूछताछ के साथ-साथ उसके मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड के विश्लेषण से पुलिस को हत्या की साजिश का पता चला. आखिरकार उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. नॉनविनाकेरे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज