Search
Close this search box.

बेटे की अस्थियां प्रवाहित करके लौट रहा था परिवार, भूस्खलन की चपेट में आई कार और फिर खड्ड में गिरी..

उपमंडल मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर सरकाघाट जोगेंद्र नगर सड़क मार्ग पर बीती रात एक ऑल्टो कार एचपी 29बी 1864 चलाल पेट्रोल पंप के पास भूस्खलन की चपेट में आकर सोनखड्ड के किनारे जा गिरी जबकि उसमें सवार लोग सकुशल बच गए। सुरजन सिंह पुत्र विधि चंद गांव…

धर्मपुर उपमंडल मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर सरकाघाट जोगेंद्र नगर सड़क मार्ग पर बीती रात एक ऑल्टो कार एचपी 29बी 1864 चलाल पेट्रोल पंप के पास भूस्खलन की चपेट में आकर सोनखड्ड के किनारे जा गिरी जबकि उसमें सवार लोग सकुशल बच गए। सुरजन सिंह पुत्र विधि चंद गांव करसाल तहसील लड़ भड़ोल कुरुक्षेत्र से वापस अपने घर लौट रहे थे कि रविवार रात तीन बजे यह हादसा पेश आया।

अपने 16 वर्षीय पुत्र जिसकी डूबने से मौत हो गई थी, की अस्थियां प्रवाहित करने और पिंडदान कराने के लिए कुरूक्षेत्र गए सुरजन सिंह के साथ परिवार के चार सदस्य थे। जब यह लोग चलाल पहुंचे तो आगे लैंड स्लाइड के कारण सड़क बंद थी तथा जेसीबी मशीन मलबा साफ कर रही थी।

कार के आगे दो अन्य गाड़ियां भी रुकी हुई थीं। रात तीन बजे जैसे ही मलबा साफ हुआ तो आगे वाली गाड़ियां बड़ी होने के कारण दलदल से सुरक्षित निकल गई परंतु ऑल्टो कार फिसलकर नीचे गिर गई। गनीमत रही कि चालक ने सभी सवारियों को उतार दिया था। थाना प्रभारी धर्मपुर ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज