Search
Close this search box.

हमीरपुर में लगभग 1427 युवाओं ने दी एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) द्वारा रविवार को आयोजित एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा में हमीरपुर में भी 9 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 1427 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी। एडीसी अभिषेक गर्ग ने बताया कि यह परीक्षा सभी 9 केंद्रों पर सुचारू ढंग से…

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) द्वारा रविवार को आयोजित एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा में हमीरपुर में भी 9 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 1427 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी। एडीसी अभिषेक गर्ग ने बताया कि यह परीक्षा सभी 9 केंद्रों पर सुचारू ढंग से संपन्न हुई।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा हेतु 2764 उम्मीदवारों के लिए डिग्री कालेज अणु, ब्वायज स्कूल हमीरपुर, गर्ल्स स्कूल हमीरपुर, बहुतकनीकी कालेज बड़ू, हमीरपुर पब्लिक स्कूल रामनगर, न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर, सुपर मैगनेट स्कूल प्रतापनगर और ब्ल्यू स्टार स्कूल ककरू में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुए पेपर-1 में लगभग 1427 उम्मीदवार उपस्थित रहे। लेकिन, दोपहर बाद 2ः30 बजे से सायं 4ः30 बजे तक आयोजित पेपर-2 में लगभग 1415 उम्मीदवार ही उपस्थित रहे। यानि लगभग 12 उम्मीदवारों ने पेपर-1 तो दिया, लेकिन पेपर-2 देने नहीं आए। एडीसी ने कहा कि एचपीपीएससी के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त प्रबंध किए गए थे। सुबह भारी बारिश के बावजूद उम्मीदवारों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए और दोनों सत्रों के दौरान परीक्षा को सुचारू ढंग से संपन्न करवाया गया। सुबह के सत्र में पेपर-1 के लिए उम्मीदवारों को साढे नौ बजे तक ही परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया। इसी प्रकार, पेपर-2 के लिए भी उम्मीदवारों को 2 बजे तक प्रवेश दिया गया। 

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज