Government Jobs In July 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए जुलाई महीना अवसरों से भरा है। जुलाई 2025 में एसएससी, एसबीआई सहित कई विभागों ने तकरीबन 50,000 पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चालू है। नीचे पढ़ें अधिक विवरण…

जुलाई में इन आठ भर्तियों के लिए करें पंजीकरण – फोटो
Sarkari Naukri July 2025: जुलाई का महीना उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है जो लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। इस महीने देशभर में केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में कुल आठ बड़ी भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इन भर्तियों के लिए अंतिम तिथियां अलग-अलग हैं, ऐसे में योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन करें।
आइए जानते हैं किस भर्ती में कितने पद हैं, क्या है योग्यता और कब तक फॉर्म भर सकते हैं…

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) – फोटो
1. SSC CGL 2025: 14582 पदों पर आवेदन का मौका
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा इस बार 14,582 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 है। इस भर्ती में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप ‘B’ और ‘C’ पदों पर नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

सांकेतिक तस्वीर –
2. MP Anganwadi Bharti 2025: 8वीं से लेकर 12वीं पास महिलाओं के लिए मौका
मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग ने 19,503 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इनमें कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी कार्यकर्ता शामिल हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 है, जबकि आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2025 तय की गई है। योग्यता 8वीं, 10वीं या 12वीं पास के अनुसार निर्धारित की गई है। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

Bank Jobs
3. SBI PO 2025: एसबीआई में नौकरी के लिए 14 जुलाई से पहले करें आवेदन
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 541 पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2025 है। किसी भी विषय में स्नातक डिग्री वाले उम्मीदवार इसके लिए sbi.co.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा जुलाई-अगस्त 2025 में आयोजित की जाएगी। बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

RSSB VDO Bharti 2025 –
4. RSSB VDO Bharti 2025: ग्राम विकास अधिकारी बनने का मौका
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के 850 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 जुलाई 2025 रात 11:59 बजे तक rssb.rajasthan.gov.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क भी इसी तिथि तक जमा किया जा सकता है। उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री के साथ कंप्यूटर कोर्स का प्रमाणपत्र होना चाहिए। इस बार आवेदन पत्र में लाइव फोटो अपलोड करना अनिवार्य किया गया है, जो आगे चलकर एडमिट कार्ड में दिखाई देगी। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

SSC MTS Vacancy 2025 –
5. SSC MTS Vacancy 2025: 10वीं पास उम्मीदवारों के पास सुनहरा मौका
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) की भर्ती कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जाती है। जुलाई 2025 में इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई है। हवलदार के 1,075 पद भरे जाएंगे, जबकि एमटीएस की रिक्तियां अभी अधिसूचित नहीं की गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें भारत सरकार के विभिन्न कार्यालयों में चपरासी, क्लीनर, मेल डिलीवरी जैसे पद शामिल होते हैं। न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

सांकेतिक तस्वीर –
6. Rajasthan High Court Recruitment 2025: चतुर्थ श्रेणी के 5728 पदों पर मौका
राजस्थान उच्च न्यायालय ने चतुर्थ श्रेणी (ग्रुप डी) कर्मचारियों के 5670 पदों और ड्राइवर के 58 पदों पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इनमें क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट जैसे पद शामिल हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2025 है। आवेदन केवल हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.hcraj.nic.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवारों के पास 12वीं या स्नातक की योग्यता होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

सांकेतिक तस्वीर – फोटो
7. JSSC Teacher Recruitment 2025: शिक्षक बनने का शानदार मौका
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने राज्य के विभिन्न स्कूलों में 1,373 शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in. पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। B.Ed. और स्नातक डिग्री वाले उम्मीदवार इसके लिए पात्र हैं। वेतनमान 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रतिमाह तक दिया जाएगा।

सांकेतिक तस्वीर – फोटो
8. RRB Technician Recruitment 2025: रेलवे में टेक्नीशियन पद के लिए करें आवेदन
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन के 6,238 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। इसके लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं के साथ ITI या इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। रेलवे में ग्रेड I सिग्नल टेक्नीशियन को पे लेवल-5 के अंतर्गत रखा गया है। वहीं रेलवे में ग्रेड III टेक्नीशियन को पे लेवल 2 के अंतर्गत रखा गया है।



