
कुल्लू अपडेट,हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय द्वारा घोषित बीबीए अंतिम सेमेस्टर के परिणाम में आनी की सृष्टि ठाकुर सुपुत्री इंदर सिंह ठाकुर और सुषमा देवी ने पूरी कक्षा में टॉप किया है । सृष्टि ठाकुर हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडी चौड़ा मैदान से बीबीए कर रही है ।सृष्टि ठाकुर ने जहां अंतिम सेमेस्टर में टॉप किया वही ओवरऑल कक्षा में भी टॉप किया है । बताते चले सृष्टि ठाकुर के पिता इंदर सिंह ठाकुर पंचायत में जेईई के पद पर तैनात है वहीं माता सुषमा देवी गृहिणी है। सृष्टि ठाकुर विकास खंड आनी के चवाई पंचायत के छबोली गांव से सम्बन्ध रखती है ।
बीबीए के बाद अब सृष्टि ठाकुर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से एमबीए इन फाइनेंस कर रही है। भविष्य में सृष्टि ठाकुर वित्तीय विश्लेषक बनना चाहती है।
Author: Kullu Update
Post Views: 1,632



