Search
Close this search box.

IND VS ENG: रंगीन गेंद से संगीन तैयारी करते गेंदबाज कैमरे में कैद, इंग्लैंड ने उड़ाया मजाक, जवाब बराबर देने के मूड में तेज गेंदबाज

 

दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय तेज गेंदबाज इंडियन प्रीमियर लीग की लाइन-लेंथ से छुटकारा पाने के लिए दो रंग की गेंदों से अभ्यास करते दिखे. सत्र की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह के आधा सफेद और आधा लाल रंग की गेंद से गेंदब…और पढ़ें

. जब हर तरह की कोशिश करके इंसान हार जाता है चीजें नहीं बदलती तो फिर वो अपने पुराने दिनों को याद करता है और कोशिश करता है कि उसमें से कुछ अच्छा निकालकर जिंदगी को पटरी पार लाया जाए. क्रिकेट खेल में भी ये बात लागू होती है और जब फॉर्म खराब होता है तो खिलाड़ी अपने बेसिक पर काम करता है और वापस नेट्स पर जाकर चीजें ठीक करने की कोशिश करता है.

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय तेज गेंदबाज इंडियन प्रीमियर लीग की लाइन-लेंथ से छुटकारा पाने के लिए दो रंग की गेंदों से अभ्यास करते दिखे. सत्र की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह के आधा सफेद और आधा लाल रंग की गेंद से गेंदबाजी की.  इसके बाद टीम के अन्य गेंदबाजों ने भी दो रंगों की गेंद से गेंदबाजी की.

रंगीन बॉल से संगीन तैयारी 

भारतीय टीम जब से इंग्लैड दौरे पर आई है तब से हर अभ्यास सत्र में एक से अधिक रंग वाली गेंदों का उपयोग करना एक आम बात नजर आती है और ऐजबेस्टन में भी पहली नजर में ये बहुत आम सी बात नजर आ रही थी. पर जब इसके बारें में जानने का कोसिश की गई तो पता चला कि लीड्स में लगातार हर ओवर में एक बाउंड्री बॉल फेंके जाने से मैनेजमेंट बहुत नाराज था और सजा के तौर पर तेज गेंदबाजों को शुरुआत में ये रंगीन गेंद दी गई.  वैसे भारतीय तेज गेंदबाज इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से ऐसा कर रहे हैं भारतीय तेज गेंदबाज सफेद गेंद के लंबे व्हाइट बॉल सीजन के बाद इंग्लैंड दौरे पर आये हैं. भारत के सहायक कोच रेयान डेस्कोटे ने कहा कि दो रंग की गेंदों से अभ्यास करने से लाल गेंद (टेस्ट मैच) के खेल से सफेद गेंद (सीमित ओवरों के मैच) की आदतों को खत्म करने में मदद मिलती है.

गेंद से बदलेगा गेम प्लान 

भारत के सहायक कोच रेयान डेस्कोटे ने आगे कहा कि गेंदबाजों को सीमित ओवरों वाले लाइन लेंथ की आदत में सुधार करना चाहते है और  यह आपको संकेत देने का सबसे आसान तरीका माना जाता है, रेयान ने आगे कहा कि  हमारे खिलाड़ी आईपीएल के लंबे सत्र के बाद यहां आये हैं और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की देख रेख में गेंदबाज पिछले दो हफ्तों से इसका उपयोग कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस बेसिक प्रैक्टिस के बाद तेज गेंदबाजों की लाइन लीड्स के मुकाबले बेहतर नजर आएगी.

मैदान पर पहुंचे मोईन 

इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला मोईन अली ने सोमवार को अपने घरेलू मैदान पर मेजबान टीम के अभ्यास सत्र का अचानक दौरा किया. इंग्लैंड को एजबेस्टन की पिच पर अली की जानकारी पर भरोसा है, जहां तीसरे दिन से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है. मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम और स्पिन गेंदबाजी कोच जीतन पटेल को अली के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया.  सूत्रों ने हालांकि पीटीआई को बताया कि अली केवल एक दिन के लिए ही मैदान पर थे और टीम के साथ किसी लंबी अवधि की कोचिंग भूमिका में नहीं आ रहे हैं.  शीर्ष स्तर से संन्यास के बाद वह दुनिया भर की टी20 लीगों में खेलते हैं.

खें

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज