भारतीय टीम से बाहर चल रहे कई क्रिकेटर्स इन दिनों इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ईशान किशन, तिलक वर्मा के साथ-साथ मुशीर खान भी अपनी टीम के लिए चमक बिखेर रहे हैं…

हाइलाइट्स
- इंग्लैंड में धमाल मचा रहे भारतीय टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी
- ईशान किशन, तिलक वर्मा और मुशीर खान के नाम की आंधी
- हेड कोच गौतम गंभीर रख रहे होंगे प्रदर्शन पर बारीक नजर
नई दिल्ली: भारत की तीन टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है. सीनियर मेंस टीम टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है तो महिला टीम टी-20 सीरीज खेल रही है. वहीं वैभव सूर्यवंशी वाली अंडर-19 टीम यूथ वनडे मैच खेल रही है. कहानी सिर्फ यही खत्म नहीं होती, आज आपको कुछ ऐसे प्लेयर्स के बारे में बताने वाले हैं, जो इन तीनों टीम में न होने के बावजूद इंग्लैंड में गदर काट रहे हैं. खुद हेड कोच गौतम गंभीर की पैनी निगाहें भी इन क्रिकेटर्स पर होंगी.
तिलक वर्मा
काउंटी चैंपियनशिप में हैम्पशायर की ओर से खेल रहे तिलक वर्मा का भी गोल्डन फॉर्म जारी है. पिछली बार एसेक्स के खिलाफ शानदार शतक जड़ने के बाद इस बार उन्होंने वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ विपरित हालातों में 56 रन की अहम पारी खेली है. विपक्षी टीम ने 679 रन बनाए, तिलक ने शानदार पारी खेली, लेकिन बदकिस्मती से रन आउट हो गए. तिलक अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे, उनकी पूरी टीम महज 221 रन पर ही सिमट गई.
मुशीर खान
लिस्ट में पहला नाम है भारतीय टेस्ट प्लेयर सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान का. मुंबई की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले मुशीर जबरदस्त ऑलराउंडर हैं. इंग्लैंड में मुंबई इमर्जिंग टीम की ओर से मुशीर ने नॉटिंघमशर की सेकंड इलेवन के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में शतक (123 रन) जड़ा फिर जब गेंदबाजी की बारी आई तो 31 रन देकर 6 विकेट लेते हुए सनसनी मचा दी. मुशीर का पिछले साल सितंबर में कार एक्सीडेंट हुआ था, उसके बाद से वह पहली बार रेड बॉल फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं. यहां बताना जरूरी हो जाता है कि मुंबई क्रिकेट संघ ने अपने युवा खिलाड़ियों को एक्सपोजर टूर पर इंग्लैंड एक महीने के लिए भेजा है.
ईशान किशन
टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन काउंटी क्रिकेट खेलकर वापसी की राह देख रहे हैं. नॉटिंघमशायर काउंटी की ओर से खेल रहे इस बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने लगातार दो मुकाबलों में अर्धशतक लगा दिया है. समरसेट के खिलाफ मैच में ईशान ने 128 गेंदों में 77 रन बनाए हैं. इस पारी में भारतीय क्रिकेटर ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं इससे पहले मैच में भी ईशान किशन ने यॉर्कशायर के खिलाफ 98 गेंदों में 87 रन बनाए थे. ईशान किशन का काउंटी क्रिकेट में ये डेब्यू मैच था.



