Search
Close this search box.

कुदरत के कहर से कराह उठा धर्मपुर, CM सुक्खू आज करेंगे प्रभावित इलाकों का दौरा

हिमाचल प्रदेश में जारी मानसूनी बारिश ने कई क्षेत्रों में तबाही मचाई है। मंडी जिला का धर्मपुर क्षेत्र भी इस आपदा से अछूता नहीं रहा, जहां भारी वर्षा और बादल फटने की घटनाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।

मंडी  हिमाचल प्रदेश में जारी मानसूनी बारिश ने कई क्षेत्रों में तबाही मचाई है। मंडी जिला का धर्मपुर क्षेत्र भी इस आपदा से अछूता नहीं रहा, जहां भारी वर्षा और बादल फटने की घटनाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज धर्मपुर के दौरे पर आ रहे हैं। 

मुख्यमंत्री आज दोपहर 12 बजे मंडी जिले के धर्मपुर क्षेत्र का दौरा करेंगे। वे यहां भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे। दौरे के दौरान मुख्यमंत्री धर्मपुर के लौंगणी गांव सहित अन्य प्रभावित इलाकों में जाकर नुक्सान का आकलन करेंगे और प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे।

बता दें कि धर्मपुर क्षेत्र में पिछले दिनों हुई तेज बारिश और बादल फटने की घटनाओं से जनहानि के साथ कई घरों को नुक्सान पहुंचा है, सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं और कई क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण लोगों का संपर्क मुख्य मार्गों से टूट गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं, लेकिन प्रभावित परिवारों को अब भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री सुक्खू मौके पर पहुंचकर प्रभावितों की समस्याएं जानेंगे और राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे, साथ ही वह अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी देंगे ताकि जल्द से जल्द पुनर्वास और मुआवजा प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज